साहिबगंज: जिले के तालझारी थाना अंतर्गत वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 260 बोतल शराब जब्त किया गया. महिला ने बताया कि यह शराब राजमहल ले जाया जा रहा था लेकिन महिला डर गई और आगे कुछ भी बताने में इंकार की.
ये भी पढ़े- दुमका रिंग रोड के किनारे है गहरा कुआं, बन सकता है बड़े हादसे की वजह!
राजमहल एसडीपीओ ने कहा कि महिला का नाम अनिता देवी है, जो जिरवाबाड़ी की रहने वाली है. यह शराब बिहार में खपाने की तैयारी में थी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. महिला को न्यायलय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया जाएगा.