साहिबगंज: देश के कई राज्यों से प्रवासी मजदूर जिले में पहुंच रहे हैं. कुछ मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए जिला प्रशासन की मदद मिल रही है, तो कुछ मजदूर पैदल ही हजारों किलोमीटर चलकर अपने घर पहुंच रहे हैं. एक ऐसा ही मामला यूपी के मथुरा जिला से आया है. साहिबगंज की एक बच्ची प्रवासी मजदूरों के साथ गुड़गांव से पैदल आ रही थी, यूपी के आगरा में NH 2 पर होते उसे एक एंबुलेंस ने ठोकर मार दी, जिससे वो घायल हो गई.
घटना के बाद बच्ची सोनोती सोरेन को स्थानीय पुलिस ने दवाई करवाकर छोड़ दिया. इस मामले पर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया. सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड पुलिस और साहिबगंज के उपायुक्त को ट्वीट कर घायल बच्ची सोनोती सोरेन की इलाज कराने सहित सुरक्षित झारखंड लाने को कहा था.
इसे भी पढ़ें:- लॉकडाउन 4 में भी साहिबगंज जिला ग्रीन जोन में बरकरार, जनता की सेवा में पुलिसकर्मी तैनात
इस मामले पर उपायुक्त ने त्वरित करवाई करते हुए घायल बच्ची के इलाज के जानकारी ली और सीएम को ट्वीट कर बताया कि बच्ची सुरक्षित है, साथ में सभी प्रवासी मजदूरों को साहिबगंज लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इटावा जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर बस और एम्बुलेंस भेजने की प्रकिया चल रही है.