साहिबगंज: जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत डिहरी गांव में तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने एक 10 साल के बच्चे को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबतक लोग कुछ समझ पाते चालक बोलोरो लेकर फरार हो गया.
हादसा साहिबगंज के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत डिहरी गांव के पास NH 80 पर हुआ है. बच्चे की पहचान डिहारी गांव के बिच्छू दास के छोटे बेटे शिवनंदन कुमार के रूप में हुआ है. परिजन ने बताया कि उसका लड़का किसी काम से सड़क पार कर रहा था और अचानक तेज गति से आ रही बोलेरो ने उसे ठोकर मार दी.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से भी की मुलाकात
मामले को लेकर उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. ग्रामीणों का कहना है कि यहां अक्सर इस तरह की घटना होती रहती है.
बता दें कि साहिबगंज और बिहार का बॉर्डर मिर्जा चौकी है, जहां से नो एंट्री खत्म होने पर सड़क पर खड़ी भारी वाहनों का ओवर टेक शुरु हो जाता है. इसलिए अक्सर यहां इस तरह की घटना होती रहती है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.