साहिबगंजः कोरोना संक्रमण का फैलाव नहीं हो इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से रोजाना लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है. बुधवार को जिले में नौ कोरोना संक्रमण के नये केस मिले हैं. हालांकि अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है.
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज: 27 मई को जिले में यहां लगेगी लोगों को कोरोना वैक्सीन, जानें यह है नजदीकी केंद्र
उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि ग्रामीण इलाकों से ज्यादा शहरी क्षेत्र में संक्रमित मिल रहे हैं. जिले में नौ केस मिले हैं, जिसमें बरहेट से 3, बोरियो से 2 और सदर प्रखंड साहिबगंज से 4 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 104 है. वहीं, 4358 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक कोरोना के कारण 42 मरीजों की मौत हो चुकी है.