साहिबगंज: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है. साहिबगंज में शनिवार को 43 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिसमें बोरियो प्रखंड से 05, सदर प्रखंड से 18, तालझारी से 02, बरहरवा से 07, पतना से 09 और बरहेट से 03 व्यक्ति कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 1 मरीज की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें- शनिवार को झारखंड में पाए गए कोरोना के 6,323 मरीज, 159 की गई जान
इस प्रकार जिले में फिलहाल कोविड-19 के 294 सक्रिय मामले हैं. जबकि 3393 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं. इस तरह अभी तक कुल 3,718 लोगों के कोरोना संक्रमित मामले प्रकाश में आए हैं. रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को एक व्यक्ति की कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई. साहिबगंज जिले में अब तक कुल 31 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं रविवार को 37 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.