साहिबगंज: 28 मई को चक्रवाती तूफान यास (Yaas Cyclone) से जिला में 24 करोड़ का नुकसान हुआ है. उपायुक्त रामनिवास यादव (DC Ramnivas Yadav) ने इस संबंध में आपदा प्रबंधन को नुकसान की पूरी रिपोर्ट भेजी है. उपायुक्त ने बताया कि पिछले दिनों चक्रवाती यास तूफान ने काफी तबाही मचाई. 137 दुकानों में पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ और कई घर ढह चुके हैं. इस चक्रवाती तूफान में 2 लोगों की मौत भी हुई.
ये भी पढ़ें- 4 साल से क्षतिग्रस्त है दियारा क्षेत्र का पुल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
चक्रवाती तूफान यास की तबाही के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर उपायुक्त ने मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए विशेष निर्देश जारी कर जिला में हुई क्षति का आकलन करवाया. जिसमें जिला प्रशासन 137 दुकान सहित इंफ्रास्ट्रक्चर मिलाकर 24 करोड़ के नुकसान की रिपोर्ट को सभी विभाग ने समर्पित की है. उपायुक्त ने राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन को रिपोर्ट भेजा है.
सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर विभागीय स्तर पर मरम्मत कराए जाएंगे. उपायुक्त ने बताया कि पिछले दिनों चक्रवाती यास तूफान ने काफी तबाही मचाई है. जिला का 137 दुकानों में पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ, कई घर ढह चुके हैं. इस चक्रवाती तूफान में 2 लोगों की मौत भी हुई.
आपदा विभाग और सरकार क्षतिपूर्ति की मांग
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने साहिबगंज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था. राज्य सरकार के निर्देश पर सभी प्रखंड के अंचलाधिकारी को क्षति का आकलन का रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया था. जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर को छोड़कर दो करोड़ का नुकसान हुआ है. उपायुक्त ने बताया कि सड़कें, पुलिया टूट चुके हैं, कई सरकारी कार्यालय की दीवार ढह चुकी है. कुल मिलाकर 24 करोड़ का नुकसान जिला में हुआ है. आपदा प्रबंधन विभाग और राज्य सरकार से 24 करोड़ की राशि देने की मांग की गई है.