साहिबगंज: जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को भी 168 नए कोरोना मरीज पाए गए, जिसमें बोरिओ प्रखंड में 50, सदर प्रखंड साहिबगंज में 25, पतना प्रखंड में 10, राजमहल में 7, बरहेट प्रखंड में 39, तालझारी में 3 और बरहरवा से 34 पॉजिटिव पाए गए.
इसे भी पढ़ें: साहिबगंजः मरीजों को नई तकनीकी से मिलेगी ऑक्सीजन, एसोर्ड के माध्यम से पहुंचाई जाएगी
साहिबगंज में वर्तमान में कुल 451 केस एक्टिव है और 2672 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3147 हो गई है. वहीं गुरुवार को 1 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. जिले में अब तक कुल 24 मरीजों का कोरोना से मौत हो चुकी है. जिला उपायुक्त ने लोगों से कोविड संक्रमण से बचने के लिए सरकार के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.