ETV Bharat / state

रांची के स्कूल में छेड़छाड़ का मामलाः छात्राओं को उठा ले जाने की धमकी देने वाले चार युवक गिरफ्तार, एक नामजद गिरफ्त से दूर - ranchi news

रांची के स्कूल में छेड़छाड़ के मामले (Ranchi school molestation case) के सामने आने के बाद रविवार को तकरीबन एक हफ्ते बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़खानी करने और उनको उठा ले जाने की धमकी देने के पांच नामजद आरोपियों में से 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

youths arrested for threatening girl students in Ranchi school molestation case
रांची के स्कूल में छेड़छाड़ का मामला
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 11:02 PM IST

रांचीः रांची के स्कूल में छेड़छाड़ के मामले (Ranchi school molestation case) के सामने आने के बाद रविवार को तकरीबन एक हफ्ते बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़खानी करने और उनको उठा ले जाने की धमकी (girl students threatening case in Ranchi) देने के पांच नामजद आरोपियों में से 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर भारी दबाव था. चार आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि रांची पुलिस के अधिकारियों ने की है.

ये भी पढ़ें-महीने भर से छेड़खानी का शिकार हो रहीं थीं छात्राएं, कई छात्राओं ने स्कूल छोड़ा, ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत


इनकी हुई गिरफ्तारीः पुलिस ने बताया कि शिक्षक दिवस के दिन प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय सदमा में छात्राओं से छेड़छाड़ के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में फिरदौस अंसारी ,सोहेल अंसारी ,मुजम्मिल अंसारी और जमील अंसारी शामिल हैं. वहीं फरार एक नामजद आरोपी तौफीक अंसारी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये है मामलाः पूरा मामला शिक्षक दिवस से जुड़ा हुआ है. शिक्षक दिवस के दिन प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय सदमा के आसपास रहने वाले कुछ युवकों ने स्कूल में घुसकर लड़कियों के साथ छेड़खानी की थी. उस दौरान उन सभी ने छात्राओं को यह धमकी दी थी अगर वे उनसे दोस्ती नही करेंगी तो उन्हें उठा कर ले जाएंगे. छात्राओं के अनुसार जिस समय युवक धमकी देने के लिए स्कूल परिसर में आए थे उनके पास हथियार भी थे.

एसआईटी का किया गया था गठनः इस मामले के संवेदनशील होने से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर खासा दबाव था. इसके लिए एसआईटी का भी गठन किया गया था. डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया गया था. राज्य के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया था कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है, दर्ज प्राथमिकी में जितने भी आरोपियों के नाम हैं उनमें से किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

रांचीः रांची के स्कूल में छेड़छाड़ के मामले (Ranchi school molestation case) के सामने आने के बाद रविवार को तकरीबन एक हफ्ते बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़खानी करने और उनको उठा ले जाने की धमकी (girl students threatening case in Ranchi) देने के पांच नामजद आरोपियों में से 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर भारी दबाव था. चार आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि रांची पुलिस के अधिकारियों ने की है.

ये भी पढ़ें-महीने भर से छेड़खानी का शिकार हो रहीं थीं छात्राएं, कई छात्राओं ने स्कूल छोड़ा, ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत


इनकी हुई गिरफ्तारीः पुलिस ने बताया कि शिक्षक दिवस के दिन प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय सदमा में छात्राओं से छेड़छाड़ के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में फिरदौस अंसारी ,सोहेल अंसारी ,मुजम्मिल अंसारी और जमील अंसारी शामिल हैं. वहीं फरार एक नामजद आरोपी तौफीक अंसारी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये है मामलाः पूरा मामला शिक्षक दिवस से जुड़ा हुआ है. शिक्षक दिवस के दिन प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय सदमा के आसपास रहने वाले कुछ युवकों ने स्कूल में घुसकर लड़कियों के साथ छेड़खानी की थी. उस दौरान उन सभी ने छात्राओं को यह धमकी दी थी अगर वे उनसे दोस्ती नही करेंगी तो उन्हें उठा कर ले जाएंगे. छात्राओं के अनुसार जिस समय युवक धमकी देने के लिए स्कूल परिसर में आए थे उनके पास हथियार भी थे.

एसआईटी का किया गया था गठनः इस मामले के संवेदनशील होने से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर खासा दबाव था. इसके लिए एसआईटी का भी गठन किया गया था. डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का टास्क दिया गया था. राज्य के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया था कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है, दर्ज प्राथमिकी में जितने भी आरोपियों के नाम हैं उनमें से किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.