रांचीः भारतीय सेना के तीनों अंगों में बहाली के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का देशभर में युवा विरोध कर रहे हैं. अब इसपर राजनीतिक दलों ने भी सड़क पर उतरना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बुधवार को रांची में अग्निपथ योजना के विरोध में झारखंड युवा राजद ने राजभवन पैदल मार्च किया.
इसे भी पढ़ें- अग्निपथ योजना के विरोध में तेजस्वी का राजभवन मार्च, कहा- युवाओं को चौकीदार बनाने पर तुली BJP
झारखंड युवा राजद ने अग्निपथ योजना का विरोध किया है. मोरहाबादी मैदान की बापू वाटिका से बड़ी संख्या में युवा राजद के कार्यकर्ता-नेता झंडा बैनर लेकर सड़क पर निकले और नारेबाजी करते हुए राजभवन मार्च किया. पैदल मार्च में शामिल युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि आज देश का युवा आक्रोशित है. जिस तरह से सेना में भी अनुबंध की प्रथा शुरू की जा रही है, चार साल के लिए ठेके पर बहाली की जा रही है उससे न सिर्फ सेना में जानेवाले युवा जो भारत माता की सेवा करना चाहते हैं. उनका और उनके बच्चों का भविष्य खराब होगा बल्कि सेना की गरिमा को भी नुकसान पहुंचेगा.
बिहार में भी सड़क पर उतरे हैं राजद कार्यकर्ताः अग्निपथ योजना का विरोध झारखंड में जहां युवा राजद के नेता कार्यकर्ता करने के लिए सड़क पर उतरे हैं. वहीं बिहार में भी राजद इसके खिलाफ सड़क पर उतरा है. रांची के कार्यक्रम में युवा राजद ओडिशा के प्रभारी विशु विशाल, कमलेश यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.