ETV Bharat / state

रिम्स निदेशक आवास के सामने युवाओं का प्रदर्शन, चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े, जानें पूरा मामला - डॉ राजीव गुप्ता के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन

राष्ट्रीय युवा शक्ति के युवाओं ने रिम्स निदेशक डॉ राजीव गुप्ता के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने डॉक्टरों पर मारपीट का आरोप लगाया है. साथ कार्रवाई की मांग की है. Youth protest in front of RIMS Director residence

Youth protest in front of RIMS Director residence
रिम्स निदेशक डॉ राजीव गुप्ता के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2023, 5:31 PM IST

रांची: राष्ट्रीय युवा शक्ति से जुड़े युवा रिम्स निदेशक डॉ राजीव गुप्ता के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बताया जाता है कि बीती रात रिम्स के इमरजेंसी में जूनियर डॉक्टरों द्वारा मरीज के परिजनों के साथ गई मारपीट की गई. इसी का विरोध युवा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रिम्स में एनआईए अधिकारी और जूनियर डॉक्टर के बीच झड़प, नक्सली के इलाज में देरी पर विवाद

राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष ने क्या कहा: राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि चार अक्टूबर की मरीज के परिजनों के साथ रिम्स के जूनियर डॉक्टर ने मारपीट की और इलाज भी नहीं किया. इसके विरोध में गुरुवार (5 अक्टूबर) को राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यकर्ता रिम्स निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यकर्ता हाथ में बैनर-तख्ती लेकर धरना भी दे रहे हैं. आंदोलित युवाओं की मांग है कि वह पूरे मामले की जांच कर दोषी जूनियर डॉक्टरों पर कार्रवाई करें.

उत्तम यादव ने कहा कि बुधवार रात करीब 08 से 10 जूनियर डॉक्टर नशे में थे. रिम्स के जूनियर डॉक्टरों के द्वारा मरीज के परिजन के साथ मारपीट की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि रिम्स में आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. बताया कि ऐसी स्थिति में मरीज के परिजन डर से इसकी शिकायत नहीं कर पाते हैं. दोषी डॉक्टर पर अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की. राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने बताया कि रिम्स कैंपस में ही जूनियर डॉक्टरों का आवास है. डॉक्टरों की टोली का कहर मरीजों के परिजनों पर टूटता रहा है. राष्ट्रीय युवा शक्ति ने जूनियर डॉक्टरों को कहीं बाहर शिफ्ट करने की मांग की.

उत्तम यादव ने कहा कि वर्ष 2018 में भी रिम्स के डॉक्टर के द्वारा मरीजों के परिजनों के साथ मारपीट की गई थी. बाद में डॉक्टरों ने ही धरना देना शुरू कर दिया था. उस समय करीब 28 मरीजों की मृत्यु हो गई थी और यह मामला अभी उच्च न्यायालय में चल रहा है.

रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी ने क्या कहा: मरीज के परिजनों के साथ मारपीट की घटना को लेकर रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने कहा कि कुछ गलतफहमियां हुई थी. इस वजह से आपसी झड़प दोनों तरफ से हुई थी. मरीज के परिजन खुद बेहतर इलाज की बात के लिए दूसरी जगह ले गए थे.

रांची: राष्ट्रीय युवा शक्ति से जुड़े युवा रिम्स निदेशक डॉ राजीव गुप्ता के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बताया जाता है कि बीती रात रिम्स के इमरजेंसी में जूनियर डॉक्टरों द्वारा मरीज के परिजनों के साथ गई मारपीट की गई. इसी का विरोध युवा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रिम्स में एनआईए अधिकारी और जूनियर डॉक्टर के बीच झड़प, नक्सली के इलाज में देरी पर विवाद

राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष ने क्या कहा: राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि चार अक्टूबर की मरीज के परिजनों के साथ रिम्स के जूनियर डॉक्टर ने मारपीट की और इलाज भी नहीं किया. इसके विरोध में गुरुवार (5 अक्टूबर) को राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यकर्ता रिम्स निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यकर्ता हाथ में बैनर-तख्ती लेकर धरना भी दे रहे हैं. आंदोलित युवाओं की मांग है कि वह पूरे मामले की जांच कर दोषी जूनियर डॉक्टरों पर कार्रवाई करें.

उत्तम यादव ने कहा कि बुधवार रात करीब 08 से 10 जूनियर डॉक्टर नशे में थे. रिम्स के जूनियर डॉक्टरों के द्वारा मरीज के परिजन के साथ मारपीट की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि रिम्स में आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. बताया कि ऐसी स्थिति में मरीज के परिजन डर से इसकी शिकायत नहीं कर पाते हैं. दोषी डॉक्टर पर अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की. राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने बताया कि रिम्स कैंपस में ही जूनियर डॉक्टरों का आवास है. डॉक्टरों की टोली का कहर मरीजों के परिजनों पर टूटता रहा है. राष्ट्रीय युवा शक्ति ने जूनियर डॉक्टरों को कहीं बाहर शिफ्ट करने की मांग की.

उत्तम यादव ने कहा कि वर्ष 2018 में भी रिम्स के डॉक्टर के द्वारा मरीजों के परिजनों के साथ मारपीट की गई थी. बाद में डॉक्टरों ने ही धरना देना शुरू कर दिया था. उस समय करीब 28 मरीजों की मृत्यु हो गई थी और यह मामला अभी उच्च न्यायालय में चल रहा है.

रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी ने क्या कहा: मरीज के परिजनों के साथ मारपीट की घटना को लेकर रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने कहा कि कुछ गलतफहमियां हुई थी. इस वजह से आपसी झड़प दोनों तरफ से हुई थी. मरीज के परिजन खुद बेहतर इलाज की बात के लिए दूसरी जगह ले गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.