ETV Bharat / state

पलामू के डॉन को मारने वाले मास्टरमाइंड श्वेतकेतु को रोहतास में बीच सड़क पर भून डाला - swetketu murder rohtas

झारखंड के युवक की रोहतास में हत्या कर दी गई है. पलामू के डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड के आरोपी श्वेतकेतु की गोली मारकर हत्या हो गई है. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

श्वेतकेतु की गोली मारकर हत्या
श्वेतकेतु की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 5:34 PM IST

रोहतासः बिहरा के रोहतास में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. एक बार फिर बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. जहां डेहरी थाना क्षेत्र (Dehri Police Station) में एक 32 साल के युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Murder In Rohtas) कर दी गई. शुक्रवार को पॉश इलाके में हुई इस घटना के बाद सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड के आरोपी श्वेतकेतु की बिहार में हत्या, मार्च में ही जेल से निकला था बाहर

रोहतास जिला के डेहरी थाना क्षेत्र के पाली रोड में दिनदहाड़े एक युवक श्वेतकेतु को गोली मार दी गई. बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ चार गोलियां मारी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. गोली युवक के सिर में लगी है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और आगे की प्रक्रिया शुरू की.

पुलिस के मुताबिक मृत युवक झारखंड के पलामू, जिला डालटेनगंज के हामिदगंज का रहने वाला था. किस परिस्थिति में इसकी हत्या की गई, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. मृतक के पॉकेट से जो आधार कार्ड बरामद हुए, उसी के आधार पर उसकी पहचान हो सकी है.

उधर, सूत्र बताते हैं कि पलामू के डॉन कहे जाने वाले कुणाल सिंह की 3 जून 2020 को गोली मारकर हत्या हुई थी. उसी हत्या मामले में मृतक श्वेतकेतु आरोपी था, जिसे पुलिस ने 14 जून 2020 को गिरफ्तार किया था. वो मार्च 2021 में जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था, तभी से ये डॉन के आदमियों के निशाने पर था.

फिलहाल परिजनों को सूचना भेजी गई है. दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस हत्या से पूरे डिहरी बाजार में सनसनी फैल गई है. पुलिस मृतक के पहचान पत्र के आधार पर और जानकारी इकट्ठा कर रही है. बड़ा सवाल है कि आरोपी डेहरी में किस मकसद से आया था और हत्या क्यों और किसने की. यह पुलिस के जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतासः बिहरा के रोहतास में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. एक बार फिर बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. जहां डेहरी थाना क्षेत्र (Dehri Police Station) में एक 32 साल के युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Murder In Rohtas) कर दी गई. शुक्रवार को पॉश इलाके में हुई इस घटना के बाद सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड के आरोपी श्वेतकेतु की बिहार में हत्या, मार्च में ही जेल से निकला था बाहर

रोहतास जिला के डेहरी थाना क्षेत्र के पाली रोड में दिनदहाड़े एक युवक श्वेतकेतु को गोली मार दी गई. बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ चार गोलियां मारी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. गोली युवक के सिर में लगी है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और आगे की प्रक्रिया शुरू की.

पुलिस के मुताबिक मृत युवक झारखंड के पलामू, जिला डालटेनगंज के हामिदगंज का रहने वाला था. किस परिस्थिति में इसकी हत्या की गई, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. मृतक के पॉकेट से जो आधार कार्ड बरामद हुए, उसी के आधार पर उसकी पहचान हो सकी है.

उधर, सूत्र बताते हैं कि पलामू के डॉन कहे जाने वाले कुणाल सिंह की 3 जून 2020 को गोली मारकर हत्या हुई थी. उसी हत्या मामले में मृतक श्वेतकेतु आरोपी था, जिसे पुलिस ने 14 जून 2020 को गिरफ्तार किया था. वो मार्च 2021 में जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था, तभी से ये डॉन के आदमियों के निशाने पर था.

फिलहाल परिजनों को सूचना भेजी गई है. दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस हत्या से पूरे डिहरी बाजार में सनसनी फैल गई है. पुलिस मृतक के पहचान पत्र के आधार पर और जानकारी इकट्ठा कर रही है. बड़ा सवाल है कि आरोपी डेहरी में किस मकसद से आया था और हत्या क्यों और किसने की. यह पुलिस के जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 24, 2021, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.