ETV Bharat / state

Murder in Ranchi: नशेड़ियों का विरोध करने पर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - रांची अपराध खबर

रांची में हत्या (Murder in Ranchi) की वारदात थम नहीं रही है. नशेड़ियों ने एक युवक की हत्या कर दी है. अविनाश नाम के युवक ने कुछ नशेड़ियों का विरोध किया जिसके बाद वहां मौजूद युवकों ने उसपर हमला कर दिया.

Murder in Ranchi
Murder in Ranchi
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 4:58 PM IST

रांची: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में नशा कर रहे कुछ लोगों का विरोध करने पर अविनाश नाम के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. रांची में हत्या (Murder in Ranchi) की घटनाएं लगातार बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- रांची के कांके में निजी सुरक्षा कंपनी के गार्ड की हत्या



क्या है पूरा मामला

रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी में रहने वाले अविनाश की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वह अपने ही मोहल्ले में नशा कर रहे कुछ लोगों का विरोध कर रहा था. वारदात 11 नवंबर की देर रात की है. मृतक अपने परिवार के साथ इंद्रपुरी में किराए के मकान में रहता था.


मिली जानकारी के अनुसार अविनाश अपने कुछ काम से बिरला मैदान गया हुआ था. उसी दौरान बिरला मैदान के पास उसका इंद्रपुरी के ही रहने वाले राजू कुमार और सुजीत कुमार से विवाद हो गया. विवाद के बाद राजू और सुजीत ने अविनाश की जमकर पिटाई की, जिसके बाद राजू ने अविनाश को पकड़ लिया और सुजीत ने उसके शरीर में चाकू से कई वार किए. अविनाश को घायल अवस्था में ही छोड़कर दोनों फरार हो गए.

इसी बीच अविनाश के परिवार वालों को मामले की जानकारी मिली. तब वे उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए. जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अविनाश के पिता के अनुसार एक दिन सुमित नशा पान कर रहा था ऐसा करने से उसे टोका था और इसी बात पर वह लड़ाई झगड़ा करने लगा. गुरुवार को भी जब उससे सामना हुआ तो गाली गलौज और मारपीट करने लगा. इसी दौरान चाकू मार दिया. मृतक के पिता गोविंद राम वर्मा के बयान पर सुखदेव नगर थाना में सुमित उर्फ टकला सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दोनों आरोपी गिरफ्तार

वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की सुबह दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

रांची: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में नशा कर रहे कुछ लोगों का विरोध करने पर अविनाश नाम के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. रांची में हत्या (Murder in Ranchi) की घटनाएं लगातार बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- रांची के कांके में निजी सुरक्षा कंपनी के गार्ड की हत्या



क्या है पूरा मामला

रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी में रहने वाले अविनाश की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वह अपने ही मोहल्ले में नशा कर रहे कुछ लोगों का विरोध कर रहा था. वारदात 11 नवंबर की देर रात की है. मृतक अपने परिवार के साथ इंद्रपुरी में किराए के मकान में रहता था.


मिली जानकारी के अनुसार अविनाश अपने कुछ काम से बिरला मैदान गया हुआ था. उसी दौरान बिरला मैदान के पास उसका इंद्रपुरी के ही रहने वाले राजू कुमार और सुजीत कुमार से विवाद हो गया. विवाद के बाद राजू और सुजीत ने अविनाश की जमकर पिटाई की, जिसके बाद राजू ने अविनाश को पकड़ लिया और सुजीत ने उसके शरीर में चाकू से कई वार किए. अविनाश को घायल अवस्था में ही छोड़कर दोनों फरार हो गए.

इसी बीच अविनाश के परिवार वालों को मामले की जानकारी मिली. तब वे उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए. जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अविनाश के पिता के अनुसार एक दिन सुमित नशा पान कर रहा था ऐसा करने से उसे टोका था और इसी बात पर वह लड़ाई झगड़ा करने लगा. गुरुवार को भी जब उससे सामना हुआ तो गाली गलौज और मारपीट करने लगा. इसी दौरान चाकू मार दिया. मृतक के पिता गोविंद राम वर्मा के बयान पर सुखदेव नगर थाना में सुमित उर्फ टकला सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दोनों आरोपी गिरफ्तार

वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की सुबह दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.