रांची: रेल मंडल में रन ओवर का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक के बाद एक लगातार हादसे होते रहते हैं. मंगलवार को रांची रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाने के ठीक सामने एक युवक ने वनांचल एक्सप्रेस के सामने आकर आत्महत्या कर ली, जिससे स्टेशन पर अपरा-तफरी मच गई.
रेलवे स्टेशन जीआरपी थाना के ठीक सामने जब वनांचल एक्सप्रेस स्टेशन परिसर में प्रवेश कर रही थी उसी दौरान अमित कुमार (25) नामक एक युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक देवघर का रहने वाला था. जो रांची इलाज के लिए आया हुआ था.
इसे भी पढ़ें:- रांची के गायत्री नगर में घर पर हमला, फायरिंग में बाल-बाल बचा मकान मालिक, एक गिरफ्तार
वहीं, लोगों का कहना है कि अमित कुमार मानसिक रूप से कमजोर था. फिलहाल उसके शव को रेल पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .पुलिस इस मामले को लेकर सीसीटीवी भी खंगाल रही है कि आखिर यह दुर्घटना घटी कैसे.