रांची: राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के डीएवी कपिलदेव स्कूल के पास मामूली विवाद में राशिद खान नाम के एक युवक को कुछ लोगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. राशिद रैपीडो बाइक राइडर के तौर पर काम करता है. जब वह अपने कस्टमर को लेकर जा रहा था उसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया.
क्या है पूरा मामला ?
राशिद खान ने बताया कि वह अपने कस्टमर को बाइक में बैठाकर उसे छोड़ने के लिए जा रहा था. इसी दौरान डीएवी कपिलदेव स्कूल के पास उसकी बाइक एक खड़े दूसरे बाइक से टकरा गई. इससे पहले कि राशिद कुछ समझ पाता बाइक सवार दो युवक उतरे और उसे और उसके कस्टमर को पीटना शुरू कर दिया. राशिद को पहले हेलमेट से मारा गया और फिर दोनों युवकों में से एक ने चाकू निकाल लिया और चाकू को राशिद के गर्दन पर रखकर उसे दबाने लगा. इस दौरान चाकू लगने की वजह से राशिद की गर्दन की नस कट गई और खून बहने लगा. राशिद ने हिम्मत दिखाते हुए अकेले ही दोनों युवको से भिड़ गया. आस-पास के लोग जब मौके पर जमा होने शुरू हुए तो हमला करने वाले दोनों युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद आनन-फानन में राशिद को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेजा गया. समय रहते अस्पताल पहुंचने की वजह से राशिद की जान बच गई.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन से मिली शहीद जवान की पत्नी, मसीही धर्म गुरु दिनाकरन ने भी की मुलाकात
फैलाई गई अफवाह, पुलिस हुई परेशान
चाकूबाजी में घायल राशिद को लेकर अचानक रांची के एक इलाके में यह अफवाह फैला दी गई कि धार्मिक नारेबाजी को लेकर राशिद को जान से मार दिया गया है. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई कि अरगोड़ा इलाके में राशिद नामक युवक की गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई है. माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस तुरंत अलर्ट हुई और वैसे लोगों पर दबिश डालना शुरू किया जो लोग यह अफवाह फैला रहे थे. समाज के कुछ मनपसंद लोगों ने पुलिस के साथ मिल इस मामले का खंडन किया और राशिद की तस्वीर जारी कर सबको यह बताया कि राशिद बिल्कुल ठीक है और जिस किसी ने भी उसकी हत्या की खबर सोशल मीडिया में फैलाई है उस पर कार्रवाई की जाएगी.
आरोपी की तलाश जारी
वहीं, राशिद पर हमला करने वाले दोनों युवकों की तलाश में और अरगोड़ा पुलिस जुटी हुई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए दोनों युवकों की पहचान करवाने की कोशिश की जा रही है. ताकि उन्हें पकड़ा जा सके, रांची के रिम्स अस्पताल में प्राथमिक इलाज करवाने के बाद राशिद ने अगोड़ा थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाया, फिलहाल राशिद की स्थिति खतरे से बाहर है.