ETV Bharat / state

रांची में छठ घाट पर युवाओं की भागीदारी, श्रद्धालुओं की मदद करते नजर आए युवा

रांची में छठ पूजा का समापन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गयी. लेकिन इस बार रांची में छठ घाट पर युवाओं की भागीदारी नजर आई. सैकड़ों की संख्या में युवा देर रात से ही छठ घाट पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की मदद करते नजर आए (Youth helped devotees on Chhath Ghat in Ranchi) और ये सिलसिला लोगों के घाट से निकलने तक जारी रहा.

Youth helped devotees on Chhath Ghat in Ranchi
रांची
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 1:55 PM IST

रांची: राजधानी रांची में सुबह का अर्घ्य देकर लोगों ने भगवान भास्कर की आराधना की और उनसे अपने परिवार एवं राज्य के विकास की कामना (Chhath Puja in Ranchi) की. राजधानी रांची के सभी तालाबों और डैम में हजारों की संख्या में लोग छठ पूजा करने पहुंचे. सोमवार अहले सुबह से ही लोगों में छठ पूजा को लेकर उत्साह देखने को मिला. रांची के शालीमार घाट, हटानिया तालाब, धुर्वा डैम, कांके डैम, रुक्का डैम, पीएचडी तालाब, बड़ा तालाब, बूटी मोड़ सहित विभिन्न इलाकों में लोग भगवान भास्कर आराधना करने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- Video: गोड्डा में छठ पूजा संपन्न, अर्घ्य देने के लिए विभिन्न घाट पर जुटे व्रती

पीएचडी तालाब की देखरेख में लगे समिति के लोग रणधीर रजक ने बताया कि करीब 2 साल के बाद लोगों को छठ पूजा खुलकर मनाने का मौका मिला. इस वर्ष का छठ बहुत ही भव्य तरीके से मनाया गया. क्योंकि इस वर्ष के छठ पूजा में लोगों ने दिल खोलकर भगवान भास्कर की आराधना की. लेकिन पिछले दो साल कोरोना के कारण उनके लिए ऐसा संभव नहीं हो पाया था.

देखें पूरी खबर

वहीं समिति की तरफ से रंजन कुमार बताते हैं इस वर्ष के छठ को देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि सिर्फ परिवार और समाज के बुजुर्ग की नहीं बल्कि युवा वर्ग भी छठ पूजा को सफल बनाने में आगे आ रहे (Youth helped devotees on Chhath Ghat in Ranchi) हैं. इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए आने वाले वर्षों में हमारी समिति और भी बढ़-चढ़कर काम करेगी. सुबह के दौरान काफी ठंड भी देखने को मिली लेकिन आस्था के सामने ठंड का असर काफी कम दिखा. सुबह 3:00 बजे से ही श्रद्धालु अपने-अपने घाटों पर पहुंचकर पूजा सामग्री सजाते हुए दिखे. करीब 5:30 से ही सभी छठव्रती पानी के अंदर जाकर भगवान भास्कर की आराधना करते नजर आए. अनुमानित समय के अनुसार सूर्य देव ने लोगों को 6:00 बजकर 12 मिनट के करीब दर्शन दिए. भगवान भास्कर के दर्शन कर लोगों ने उन्हें अर्घ्य देकर अपने और अपने परिवार के साथ साथ पूरे राज्य और समाज के सुख समृद्धि की कामना की.

रांची: राजधानी रांची में सुबह का अर्घ्य देकर लोगों ने भगवान भास्कर की आराधना की और उनसे अपने परिवार एवं राज्य के विकास की कामना (Chhath Puja in Ranchi) की. राजधानी रांची के सभी तालाबों और डैम में हजारों की संख्या में लोग छठ पूजा करने पहुंचे. सोमवार अहले सुबह से ही लोगों में छठ पूजा को लेकर उत्साह देखने को मिला. रांची के शालीमार घाट, हटानिया तालाब, धुर्वा डैम, कांके डैम, रुक्का डैम, पीएचडी तालाब, बड़ा तालाब, बूटी मोड़ सहित विभिन्न इलाकों में लोग भगवान भास्कर आराधना करने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- Video: गोड्डा में छठ पूजा संपन्न, अर्घ्य देने के लिए विभिन्न घाट पर जुटे व्रती

पीएचडी तालाब की देखरेख में लगे समिति के लोग रणधीर रजक ने बताया कि करीब 2 साल के बाद लोगों को छठ पूजा खुलकर मनाने का मौका मिला. इस वर्ष का छठ बहुत ही भव्य तरीके से मनाया गया. क्योंकि इस वर्ष के छठ पूजा में लोगों ने दिल खोलकर भगवान भास्कर की आराधना की. लेकिन पिछले दो साल कोरोना के कारण उनके लिए ऐसा संभव नहीं हो पाया था.

देखें पूरी खबर

वहीं समिति की तरफ से रंजन कुमार बताते हैं इस वर्ष के छठ को देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि सिर्फ परिवार और समाज के बुजुर्ग की नहीं बल्कि युवा वर्ग भी छठ पूजा को सफल बनाने में आगे आ रहे (Youth helped devotees on Chhath Ghat in Ranchi) हैं. इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए आने वाले वर्षों में हमारी समिति और भी बढ़-चढ़कर काम करेगी. सुबह के दौरान काफी ठंड भी देखने को मिली लेकिन आस्था के सामने ठंड का असर काफी कम दिखा. सुबह 3:00 बजे से ही श्रद्धालु अपने-अपने घाटों पर पहुंचकर पूजा सामग्री सजाते हुए दिखे. करीब 5:30 से ही सभी छठव्रती पानी के अंदर जाकर भगवान भास्कर की आराधना करते नजर आए. अनुमानित समय के अनुसार सूर्य देव ने लोगों को 6:00 बजकर 12 मिनट के करीब दर्शन दिए. भगवान भास्कर के दर्शन कर लोगों ने उन्हें अर्घ्य देकर अपने और अपने परिवार के साथ साथ पूरे राज्य और समाज के सुख समृद्धि की कामना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.