रांची: कहते हैं शौक बड़ी चीज होती है और शौक अगर जुनून बन जाए तो फिर लोग अपने उस शौक को पूरा करने के लिए जान की बाजा तक लगा देते हैं. कुछ ऐसा ही शौक रखते हैं, रांची के रूपांकर. जिन्हें बचपन से ही बाइक स्टंट का शौक है. उन्होंने अपने इस शौक को प्रोफेशनल अप्रोच दिया और आज वो एक प्रोफेशनल बाइक स्टंटमैन बन चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- स्टंट में हॉलीवुड को भी फेल कर रहे उत्तराखंड वाले 'चचा', देखें वीडियो
रूपांकर बचपन से ही बाइक स्टंट के शो टीवी में देखा करता था और उसी वक्त से उसे स्टंट करने का शौक हो गया. उसके पिता बाइक सर्विसिंग का सेंटर चलाते थे इसीलिए वह बचपन से कई तरह के बाइक को देखता था और उसका बचपन बाइक्स के बीच में ही बीता. रूपांकर बताते हैं कि जब वो अपने पिता के सर्विसिंग सेंटर से बाइक लेकर स्टंट करने लगे तो पिता ने स्टंट करने से मना कर दिया. सिर्फ उसके पिता ही नहीं धीरे-धीरे समाज के लोग भी उसे बाइक स्टंट करने से रोकने लगे.
स्टंट को लेकर आम धारणा है कि इसमें सिर्फ खतरा है. साथ ही स्टंट करने वाले के साथ आसपास रहने वाले लोगों की जान भी जा सकती है. इसके बाद लोगों की इसी सोच को बदलने के लिए रूपांकर ने एक प्रोफेशनल स्टंटमैन बनने का जिद ठान ली. रूपांकर की इस जिद के सामने उसके पिता ने उसे अपने से दूर कर दिया. जिसके बाद रूपांकर की राह और भी कठिन हो गयी. उसने अपने दम पर अपनी एक नई बाइक सर्विसिंग सेंटर खोली. जिसमें उसने कई बाइक से जुड़ी जानकारी रखने वाले मैकेनिक को रखा.
![youth of Ranchi fond of bike stunts](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-01-megaplan-bikestunt-7203712_29032022015325_2903f_1648499005_263.jpg)
बाइक सर्विसिंग सेंटर से होने वाली कमाई से उसने एक महंगी बाइक खरीदी और उस बाइक से स्टंट करने लगा. स्टंट करते करते वो धीरे-धीरे इस कला में माहिर होता गया. अपने इसी बाइक स्टंट के दम पर उसने कई नेशनल और इंटरनेशनल शोज भी किए. लेकिन एक बार स्टंट के दौरान उसे काफी गंभीर चोट लगी और वह कई महीनों तक स्टंट से दूर रहा. तभी रूपांकर ने अपनी बाइक सेंटर पर काम कर रहे मैकेनिक के साथ मिलकर व्हीली मशीन (WHEELY MACHINE) बनाया, जो स्टंट करने वाले लोगों को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है.
इसे भी पढ़ें- करतब में करियर! हजारीबाग के हुनरमंद स्टंटबाज चाहते हैं एक अदद प्लेटफॉर्म
रूपांकर की व्हीली मशीन की चर्चा कई बड़े-बड़े शोज में हुए. उस मशीन से कई लीगल स्टंट सेंटर पर बाइक ट्रेनर को ट्रेंड भी किया गया. रूपांकर के इस आविष्कार की सराहाना इंडिया के टॉप बाइक स्टंट ट्रेनर सचिन राइडर बॉय ने भी की. स्टंट करने वाले युवा बताते हैं कि आज की तारीख में भी स्टंट को लोग गलत नजरिए से देखते हैं. लेकिन स्टंट को सेफ्टी किट (Stunt With Safety Kit) के साथ किया जाए तो इसमें युवा अपना करियर बना सकते हैं. कई देशों में इसे कानूनन रुप से सही बताया गया है लेकिन भारत में अभी-भी ये गैर कानूनी है.
![youth of Ranchi fond of bike stunts](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-01-megaplan-bikestunt-7203712_29032022015325_2903f_1648499005_768.jpg)
वहीं कई ऐसे लोग हैं जो बिना ट्रेनिंग के ही सड़क पर स्टंट करने लगते हैं, जिसमें चोट भी लगती है और आम लोगों को दिक्कतें होती है. लेकिन एक प्रोफेशनल बाइक स्टंटमैन जब स्टंट करता है तो वह लोगों को तकलीफ नहीं बल्कि उनका मनोरंजन करता है. बाइक स्टंट का शौक रखने वाले रूपांकर और उनके कई प्रशंसकों ने कहा कि झारखंड सरकार स्टंट करने के लिए उन्हें जगह मुहैया करा दे तो युवाओं को बाइक स्टंट सीखकर इस करियर को नया आयाम दे सकते हैं. क्योंकि आज भी कई ऐसे टीवी शो हैं जिसमें बाइक स्टंट करने के अच्छे पैसे मिलते हैं.
![youth of Ranchi fond of bike stunts](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-01-megaplan-bikestunt-7203712_29032022015325_2903f_1648499005_666.jpg)
(बिना प्रशिक्षण या बिना किसी प्रोफेशलन गाइडेंस के बिना ऐसे स्टंट जानलेवा हो सकते हैं और इससे जान भी जा सकती है)