रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा पुल पर रविवार दोपहर एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. युवक की मौत से आक्रोशित भीड़ ने हादसे की वजह बने पिकअप वैन को आग के हवाले कर दिया.
क्या है पूरा मामला
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा पुल पर रविवार को हुए हादसे में आकाश कुमार नाम का युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पिकअप वैन को आग के हवाले कर दिया. दरअसल, आकाश स्कूटी से नामकुम स्थित अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान स्वर्णरेखा पुल पर स्कूटी और पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें अकाश की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- गांधीजी के अहिंसा के मंत्र को सदैव याद रखें : राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कहा
आकाश की मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमकर बवाल किया और पिकअप वैन को आग के हवाले कर दिया. इधर मौके पर पहुंचे नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को समझाया और पिकअप वैन में लगी आग पर दमकल के वाहनों से काबू पाया.