ETV Bharat / state

खूंटी में वज्रपात से बेटे की मौत, मां झुलसी - खूंटी न्यूज

खूंटी में वज्रपात से बेटे की मौत हो गई है. वहीं उसकी मां झुलस गई है. बताया जा रहा है कि मां और बेटे चना और शर्बत की दुकान चला रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ.

thunderstorm in Khunti
खूंटी में वज्रपात से बेटे की मौत
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 10:13 PM IST

खूंटीः कर्रा थाना क्षेत्र के कुलहुटु गांव के रहने वाले चरकु संगा का 12 वर्षीय अनिल संगा शनिवार को व्रजपात की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. वहीं इस हादसे में उसकी मां झुलस गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद कर्रा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खुंटी सदर अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ेंःआसमानी आफतः वज्रपात से दो की मौत, ठनका गिरने से 4 मवेशियों ने भी गंवाई जान

मिली जानकारी के अनुसार कुलहुटु गांव के बाल्मिकी स्कूल मैदान के पास अनिल संगा और उसकी मां अंजना संगा ने चने और शर्बत की दुकान लगाई थी. शनिवार को दिन के तीन बजे अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. इस दौरान वज्रपात गिरा, जिसकी चपेट में बेटा अनिल आ गया. वहीं, मां बिजली की झटके से झुलस गई. मां अंजना संगा को हल्का चोट लगी है.

हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने अनिल संगा को 108 एंबुलेंस के सहारे कर्रा सीएचसी लाया, जहां प्रभारी डॉ सुनील खलखो ने अनिल को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि अनिल संगा प्राथमिक विद्यालय चंगा टोली मे 5वीं क्लास मे पढ़ता था. बेटे की मौत से पूरे परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है.

खूंटीः कर्रा थाना क्षेत्र के कुलहुटु गांव के रहने वाले चरकु संगा का 12 वर्षीय अनिल संगा शनिवार को व्रजपात की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. वहीं इस हादसे में उसकी मां झुलस गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद कर्रा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खुंटी सदर अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ेंःआसमानी आफतः वज्रपात से दो की मौत, ठनका गिरने से 4 मवेशियों ने भी गंवाई जान

मिली जानकारी के अनुसार कुलहुटु गांव के बाल्मिकी स्कूल मैदान के पास अनिल संगा और उसकी मां अंजना संगा ने चने और शर्बत की दुकान लगाई थी. शनिवार को दिन के तीन बजे अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. इस दौरान वज्रपात गिरा, जिसकी चपेट में बेटा अनिल आ गया. वहीं, मां बिजली की झटके से झुलस गई. मां अंजना संगा को हल्का चोट लगी है.

हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने अनिल संगा को 108 एंबुलेंस के सहारे कर्रा सीएचसी लाया, जहां प्रभारी डॉ सुनील खलखो ने अनिल को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि अनिल संगा प्राथमिक विद्यालय चंगा टोली मे 5वीं क्लास मे पढ़ता था. बेटे की मौत से पूरे परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.