रांचीः नामकुम के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में हरदाग निवासी बबलू नायक का शव डुंगरी पंचायत के जराटोली स्थित डोभा से बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को स्थानीय लोगों ने डोभा में शव देखा. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को बबलू मछली पकड़ने की बात कहकर घर से निकला था जिसके बाद घर नहीं लौटा.
परिजनों ने बताया कि बबलू को मिर्गी का दौरा आता था. आशंका जाहिर की जा रही है कि मछली पकड़ने के दौरान मिर्गी का दौरा आने पर बबलू पानी में गिर गया होगा, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई होगी.
इसे भी पढ़ें-देवघर में प्रधानमंत्री आवास योजना का आवंटन कार्यक्रम, 191 लाभुकों को मिला आवंटन पत्र
स्थानीय लोगों ने क्या कहा
स्थानीय लोगों की ओर से बताया जा रहा है कि बबलू को मिर्गी का मरीज था. अधिक ठंड होने के कारण इसको मिर्गी आई और बबलू की दोपहर में दम घुटने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. फिलहाल, पुलिस की ओर से घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और मामले की जांच में जुट गई है.