रांची: झारखंड में नई नियोजन नीति और 60-40 क विरोध में झारखंड के विभिन्न छात्र संगठनों ने 10 अप्रैल को झारखंड बंद बुलाया है. भाजपा और खासकर भाजयुमो ने छात्रों के इस बंद का समर्थन किया है. वहीं, अब झारखंड यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने भी नियोजन नीति को लेकर छात्रों के प्रस्तावित झारखंड बंद का नैतिक समर्थन देने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: नियोजन नीति को लेकर छात्रों के झारखंड बंद पर सियासत गर्म, बीजेपी कर रही समर्थन, जेएमएम की बहकावे से दूर रहने की अपील
ईटीवी भारत द्वारा छात्रों के झारखंड बंद को लेकर युवा कांग्रेस के रुख को लेकर पूछे गए सवाल पर झारखंड यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि वह उन युवाओं के साथ है और उनके मुद्दों का समर्थन करते हैं.
झारखंड कांग्रेस के यूथ अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक झारखंड बंद कराने वालों ने उनसे संपर्क नहीं किया है. अगर वे उनसे संपर्क करते हैं तो हर यूथ कांग्रेस का कार्यकर्ता उनके आंदोलन में सशरीर उपस्थित होगा. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि वे सिर्फ बोलकर समर्थन नहीं करते बल्कि नैतिक समर्थन भी करते हैं.
प्रदेश कांग्रेस यूथ कार्यकारिणी की बैठक संपन्न: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में यूथ कांग्रेस की बैठक संपन्न हो हुई. इस बैठक में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद देश के 140 करोड़ जनता की आवाज बनकर सवाल पूछा तो केंद्र की भाजपा सरकार उन्हें प्रताड़ित करने लगी. यूथ कांग्रेस ने कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से राहुल गांधी के उठाये सवाल को जोरदार ढंग से उठाते रहने का फैसला लिया गया है. महंगाई और बेरोजगारी के
के खिलाफ युवा कांग्रेस ने हाल ही में सभी टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया था. इसके बाद अब आने वाले दिनों में भी युवा कांग्रेस राहुल गांधी के उठाये सवाल को जनता के बीच ले जाएगी.
नियोजन नीति और 60-40 के विरोध में बुलाये गए झारखंड बंद को युवा कांग्रेस के सशर्त समर्थन वाला बयान इसलिए खास है क्योंकि राज्य में महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस शामिल है. भाजपा तथा भाजयुमो ने भी छात्रों के आंदोलन को समर्थन देने की पहले से ही घोषणा कर रखी है. ऐसे में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का बयान चर्चा में है.