ETV Bharat / state

रांचीः कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक करेगा यूथ क्लब, चलाएगा जागरुकता अभियान - रांची में कोरोना जागरुकता अभियान

राजधानी रांची में कोरोनो को लेकर यूथ क्लब बड़े स्तर पर जागरुकता अभियान चलाएगा.जिलास्तरीय युवा सलाहकार समिति की बैठक में इसको लेकर विशेष योजना बनाई गई.

यूथ क्लब का अभियान
यूथ क्लब का अभियान
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 9:38 AM IST

रांचीः जिलास्तरीय युवा सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट में आयोजित की गयी. उपायुक्त सह समिति के अध्यक्ष छवि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला युवा समन्वयक अनुराग यादव ने कार्य योजना के अनुसार वर्ष 2020-21 में आयोजित होने वाले कोर कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी.

इस दौरान वार्षिक कार्य योजना पर विभिन्न विभागों द्वारा समन्वय स्थापित कर केन्द्र और राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर चर्चा की गयी.

साथ ही तैयार योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि रांची में जिलास्तर पर गठित नेहरु युवा केन्द्र से करीब 4 हजार युवा जुड़े हैं.

यह भी पढ़ेंः मेरठ में भीषण विस्फोट, चार मकानों की छत उड़ी, कई घायल

यूथ क्लब के माध्यम से जिले में होने वाले कार्य, योजनाओं को लोगों को तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए यूथ क्लब के माध्यम से जागरुकता फैलाने का भी निर्देश दिया.

वहीं विभिन्न विभागों और संस्था से आये प्रतिनिधियों ने योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए अपने-अपने सुझाव भी साझा किये.

इस बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक रांची, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड और हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड के नोडल पदाधिकारी, विभिन्न युवा केन्द्र के प्रतिनिधि और भूतर्पूव युवा वॉलेंटियर्स उपस्थित थे.

रांचीः जिलास्तरीय युवा सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट में आयोजित की गयी. उपायुक्त सह समिति के अध्यक्ष छवि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला युवा समन्वयक अनुराग यादव ने कार्य योजना के अनुसार वर्ष 2020-21 में आयोजित होने वाले कोर कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी.

इस दौरान वार्षिक कार्य योजना पर विभिन्न विभागों द्वारा समन्वय स्थापित कर केन्द्र और राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर चर्चा की गयी.

साथ ही तैयार योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि रांची में जिलास्तर पर गठित नेहरु युवा केन्द्र से करीब 4 हजार युवा जुड़े हैं.

यह भी पढ़ेंः मेरठ में भीषण विस्फोट, चार मकानों की छत उड़ी, कई घायल

यूथ क्लब के माध्यम से जिले में होने वाले कार्य, योजनाओं को लोगों को तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए यूथ क्लब के माध्यम से जागरुकता फैलाने का भी निर्देश दिया.

वहीं विभिन्न विभागों और संस्था से आये प्रतिनिधियों ने योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए अपने-अपने सुझाव भी साझा किये.

इस बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक रांची, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड और हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड के नोडल पदाधिकारी, विभिन्न युवा केन्द्र के प्रतिनिधि और भूतर्पूव युवा वॉलेंटियर्स उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.