रांची: 17 साल की एक नाबालिग को बहला फुसलाकर अगवा करने के शक में हरिशंकर यादव नामक युवक को खादगढ़ा पीओपी प्रभारी ने गिरफ्तार किया है. युवक को दशम फॉल पुलिस के हवाले कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इसी इलाके से लड़की को अगवा किया गया था.
ये भी पढ़ें-अवैध माइका फैक्ट्रियों के खिलाफ कारवाई, 2 फैक्ट्री सील, कारोबारियों में हड़कंप
जानकारी के मुताबिक यह युवक उस नाबालिग को लेकर खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचा था और बिहार के मुजफ्फरपुर जाने की तैयारी में था. इस बीच किसी यात्री को शक हो गया और उसने पुलिस को सूचना दे दी. इस पर टीम के साथ पहुंचे खादगढ़ा पीओपी प्रभारी ने युवक को दबोच लिया. बाद में आरोपी को दशम फॉल पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही लड़की को सीडब्ल्यूसी के हवाले कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल की जा रही है.