ETV Bharat / state

व्हाट्सएप स्टेटस पर फंदे की तस्वीर लगाई, कैप्शन में सॉरी लिखा और युवक फंदे से झूल गया - बरियातू इलाके में रहने वाले

शहर के बरियातू इलाके में रहने वाले एक छात्र राजा मुंडा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले राजा ने अपने व्हाट्सएप स्टेस्टस पर फांसी के फंदे की तस्वीर लगाई और उसमें सॉरी लिखा. घटना शनिवार रात की है.

young man make status on WhatsApp  and committed suicide in ranchi
युवक फंदे से झूल गया
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:42 PM IST

रांची: शहर के बरियातू इलाके में रहने वाले एक छात्र राजा मुंडा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले राजा ने अपने व्हाट्सएप स्टेस्टस पर फांसी के फंदे की तस्वीर लगाई और उसमें सॉरी लिखा. घटना शनिवार रात की है.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल में लुट रही आम लोगों की कमाई, जनता मांगे महंगाई से रिहाई

क्या है पूरा मामला
बरियातू थाना क्षेत्र के तेतर टोली उपर टोला निवासी राजा मुंडा ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. राजा मुंडा चाउमिन की दुकान चलाता था, वह बरियातू तेतर टोली में अकेले ही रहता था. बताया जा रहा है कि शनिवार रात तक उसके कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो आसपास के रहने वाले लोगों को संदेह हुआ. जब दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो देखा कि युवक फंदे से झूल रहा है. सूचना मिलने के बाद बरियातू पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

व्हाट्सएप पर सॉरी लिख किया सुसाइड

छानबीन के दौरान पुलिस को राजा के कमरे से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला, लेकिन उसके मोबाइल को चेक करने के दौरान उसके व्हाट्सएप पर स्टेटस मिला. व्हाट्सएप स्टेटस में राजा ने फांसी के फंदे की तस्वीर लगा रखी थी और उसके कैप्शन में सॉरी लिखा था. बरियातू पुलिस ने राजा के परिजनों को मामले की सूचना दी है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

रांची: शहर के बरियातू इलाके में रहने वाले एक छात्र राजा मुंडा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले राजा ने अपने व्हाट्सएप स्टेस्टस पर फांसी के फंदे की तस्वीर लगाई और उसमें सॉरी लिखा. घटना शनिवार रात की है.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल में लुट रही आम लोगों की कमाई, जनता मांगे महंगाई से रिहाई

क्या है पूरा मामला
बरियातू थाना क्षेत्र के तेतर टोली उपर टोला निवासी राजा मुंडा ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. राजा मुंडा चाउमिन की दुकान चलाता था, वह बरियातू तेतर टोली में अकेले ही रहता था. बताया जा रहा है कि शनिवार रात तक उसके कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो आसपास के रहने वाले लोगों को संदेह हुआ. जब दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो देखा कि युवक फंदे से झूल रहा है. सूचना मिलने के बाद बरियातू पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

व्हाट्सएप पर सॉरी लिख किया सुसाइड

छानबीन के दौरान पुलिस को राजा के कमरे से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला, लेकिन उसके मोबाइल को चेक करने के दौरान उसके व्हाट्सएप पर स्टेटस मिला. व्हाट्सएप स्टेटस में राजा ने फांसी के फंदे की तस्वीर लगा रखी थी और उसके कैप्शन में सॉरी लिखा था. बरियातू पुलिस ने राजा के परिजनों को मामले की सूचना दी है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.