रांची: जिले में बेड़ो थाना क्षेत्र के छापर के पास वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक विजय उरांव (18 वर्ष) बेड़ो बस्ती का रहने वाला है. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है.
इसे भी पढे़ं: सदमाः बेटे की मौत के बाद पिता ने भी तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार विजय उरांव खेत में मिर्च तोड़ने गया था. इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश में ही वो मिर्च लेकर वापस घर आ रहा था, लेकिन रास्ते में ही अचानक वह वज्रपात की चपेट में आ गया, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई जबकि उसके साथ आ रहे अन्य लोग कुछ दूरी पर थे, जिसके कारण सबकी जान बच गई.
परिजनों को मुआवजे का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलते ही अंचल निरीक्षक जयवीर भगत और सांसद प्रतिनिधि राकेश भगत मौके पर पहुंचे. उन्होंने आपदा प्रबंधन के तहत परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.