रांचीः शहर के धुर्वा थाना क्षेत्र में आदर्श नगर के रहने वाले दीपक राय नाम के युवक ने बुधवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण उसका काम छूट गया था. इसके कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था.
पुलिस के मुताबिक दीपक मूल रूप से बिहार के सासाराम का रहने वाला था. रांची के धुर्वा इलाके में आदर्श नगर के एक किराये के मकान में दो साल से पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था. वह रांची में एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था. बुधवार सुबह उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ सामान खरीदने के लिए घर से बाहर गई थी. दोपहर 12 बजे जब वह लौटी तो देखा कि उसका पति दीपक पंखे से फंदे के सहारे झूल रहा है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस पर दीपक की पत्नी बदहवास हो गई. उसका शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए. सूचना पर धुर्वा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इधर, पत्नी के बयान पर धुर्वा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-रांचीः तंगहाली से परेशान मजदूर ने की आत्महत्या, परिवार में छाया मातम
काम छूटा तो करने लगा था मजदूरी
दीपक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करते थे. उस समय परिवार ठीक तरह से चल जाता था. लॉकडाउन होने की वजह से उन्हें काम से हटा दिया गया था. इसके बाद वह कुछ दिनों से बेरोजगार थे. इस दौरान उन्होंने कई जगह पर काम भी खोजा, मगर काम नहीं मिल पाया. उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई थी. अनलॉक होने के बाद से वह मजदूरी करने लगे. उसी पैसे से किसी तरह बच्चों का पालन-पोषण हो रहा था.
दो दिन से विचलित था, सुबह घर वालों को भेज दिया बाजार
मृतक की पत्नी ने बताया कि दीपक दो दिन से विचलित था. विचलित होने के कारण वह रातभर सो नहीं पा रहे थे. पूछने पर उन्होंने कोई बात नहीं है कह कर टाल दिया था. बुधवार की सुबह कुछ पैसे दिए और कहा कि बाजार से सामान खरीदकर ले आओ. जब घर लौटे दो देखा कि दीपक फंदे से लटका हुआ है.