ETV Bharat / state

झारखंड के इन चार जिलों में अगले तीन से चार घंटे में वज्रपात की चेतावनी, लोगों को घरों में रहने की सलाह - hailstorm in jharkhand

झारखंड के चार जिले लोहरदगा, लातेहार, गुमला और सिमडेगा में वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिला के लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. किसानों को भी मौसम साफ होने के बाद ही खेत में जाने को कहा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 1:24 PM IST

रांची: झारखंड के चार जिलों में अगले तीन से चार घंटों में गर्जन और तेज हवा के साथ वज्रपात होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने इसकी तात्कालिक चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. झारखंड के ये चार जिले लोहरदगा, लातेहार, गुमला और सिमडेगा हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को किसी सुरक्षित स्थान में रहने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: Thunderclap in Latehar: आसमान से गिरी मौत, वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की गई जान, 7 घायल

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार घंटे के अंदर चेतावनी वाले जिले में मध्यम दर्जे के गर्जन के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने की संभावना है. इसके साथ ही वज्रपात को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को मेघ गर्जन और वज्रपात की स्थिति में सुरक्षित स्थान में शरण लेने की सलाह दी है. वज्रपात से बचने के लिए पेड़ या बिजली के खंभे के नीचे नहीं रहने की भी सलाह दी गयी है. मौसम विभाग ने चेतावनी वाले जिले के किसानों से अपील की है कि वह मौसम साफ होने तक खेत में ना जाएं.

पूरे झारखंड के ऊपर मानसून का प्रभाव: 01 जून से 25 जून तक राज्य में औसत से 70% कम बारिश हुई है. मौसम केंद्र के अनुसार, इसकी वजह राज्य में देर से मानसून का प्रवेश होना हो सकता है. 25 जून तक सामान्यतः होनेवाली 139.9 मिमी वर्षा की जगह महज 41 मिमी वर्षा हुई है. जून महीने में कम हुई बारिश के बावजूद राहत देने वाली खबर यह है कि मानसून का फैलाव पूरे झारखंड के ऊपर हो चुका है और इसके प्रभाव से कई जिलों में वर्षा होने की सूचना है. राजधानी रांची में भी 24-25 जून की रात कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है. हिनू इलाके में 25 मिमी बारिश हुई है. जबकि इस दौरान सबसे अधिक वर्षा 53 मिमी वर्षा खूंटी में रिकॉर्ड किया गया है.

अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से ऊपर: मानसून और आसमान में बादल छाए रहने की वजह से राज्य के सभी शहरों में अधिकतम तापमान में कमी आयी है और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. बावजूद इसके ज्यादातर शहरों का अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर ही रहा है.

पिछले 24 घंटे में झारखंड के चार प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान

शहर अधिकतम तापमानसामान्य से कितना ज्यादा
रांची34.8℃सामान्य से 2.9℃ अधिक
जमशेदपुर36℃सामान्य से 1.5℃ अधिक
डाल्टनगंज38.9℃सामान्य से 3.3℃ अधिक
बोकारो37.5℃सामान्य से 0.4 ℃ अधिक

रांची: झारखंड के चार जिलों में अगले तीन से चार घंटों में गर्जन और तेज हवा के साथ वज्रपात होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने इसकी तात्कालिक चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. झारखंड के ये चार जिले लोहरदगा, लातेहार, गुमला और सिमडेगा हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को किसी सुरक्षित स्थान में रहने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: Thunderclap in Latehar: आसमान से गिरी मौत, वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की गई जान, 7 घायल

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार घंटे के अंदर चेतावनी वाले जिले में मध्यम दर्जे के गर्जन के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने की संभावना है. इसके साथ ही वज्रपात को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को मेघ गर्जन और वज्रपात की स्थिति में सुरक्षित स्थान में शरण लेने की सलाह दी है. वज्रपात से बचने के लिए पेड़ या बिजली के खंभे के नीचे नहीं रहने की भी सलाह दी गयी है. मौसम विभाग ने चेतावनी वाले जिले के किसानों से अपील की है कि वह मौसम साफ होने तक खेत में ना जाएं.

पूरे झारखंड के ऊपर मानसून का प्रभाव: 01 जून से 25 जून तक राज्य में औसत से 70% कम बारिश हुई है. मौसम केंद्र के अनुसार, इसकी वजह राज्य में देर से मानसून का प्रवेश होना हो सकता है. 25 जून तक सामान्यतः होनेवाली 139.9 मिमी वर्षा की जगह महज 41 मिमी वर्षा हुई है. जून महीने में कम हुई बारिश के बावजूद राहत देने वाली खबर यह है कि मानसून का फैलाव पूरे झारखंड के ऊपर हो चुका है और इसके प्रभाव से कई जिलों में वर्षा होने की सूचना है. राजधानी रांची में भी 24-25 जून की रात कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है. हिनू इलाके में 25 मिमी बारिश हुई है. जबकि इस दौरान सबसे अधिक वर्षा 53 मिमी वर्षा खूंटी में रिकॉर्ड किया गया है.

अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से ऊपर: मानसून और आसमान में बादल छाए रहने की वजह से राज्य के सभी शहरों में अधिकतम तापमान में कमी आयी है और लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. बावजूद इसके ज्यादातर शहरों का अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर ही रहा है.

पिछले 24 घंटे में झारखंड के चार प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान

शहर अधिकतम तापमानसामान्य से कितना ज्यादा
रांची34.8℃सामान्य से 2.9℃ अधिक
जमशेदपुर36℃सामान्य से 1.5℃ अधिक
डाल्टनगंज38.9℃सामान्य से 3.3℃ अधिक
बोकारो37.5℃सामान्य से 0.4 ℃ अधिक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.