कैमूर(भभुआ): प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी नेता रहे यशवंत सिन्हा इन दिनों बिहार में राजनीति को बदलने की कयावद करते हुए राज्य का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में वह कैमूर जिले के मोहनिया में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक बैठक की. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान यशवंत सिंह ने नीतीश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
15 साल में नहीं हुआ कुछ
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि बिहार में 15 साल में कुछ नहीं हुआ, जबकि नीतीश सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है. लेकिन धरातल पर कुछ और ही दिख रहा है. उन्होंने बताया कि मैंने खुद से बीजेपी छोड़ी थी और मैंने यह भी कहा था कि अब राजनीति नहीं करनी है, लेकिन लोगों के आह्वान पर मुझे फिर से राजनीति में आना पड़ा और यूडीए दल बनाया गया है.
यूडीए दल की होगी अहम भूमिका
यशवंत सिन्हा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में यूडीए दल की अहम भूमिका होगी. यदि मेरी पार्टी जीत गई, तो किसानों के लिए बेहतर कार्य करेगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यशवंत सिन्हा के साथ डॉ. सत्यानन्द शर्मा, विष्णु पासवान, नागमणि, देवेंद्र यादव सहित कई नेता मौजूद थे.