रांची: WHO की ओर विश्वभर में स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है. स्वास्थ्य से बड़ा धन कुछ नहीं होता, इस बात से तो सभी लोग वाकिफ हैं. स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन भी करता है.
पूरे विश्व में आज स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है. जिसमें लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर जानकारियां दी जा रही हैं. विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर झारखंड में भी स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर और मरीजों ने राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में और सुधार लाने की बात कही.
रिम्स में लोहरदगा से इलाज कराने आई मरीज निर्मला देवी बताती हैं कि मुझे तो विश्व स्वास्थ्य दिवस के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में जिस तरह से गरीबों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, यह एक निंदनीय है. उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर यही कामना करते हैं कि हमारे सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था और भी अच्छी हो, ताकि हम गरीब मरीजों को दिखाने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
वहीं इस मौके पर पलामू से इलाज करने आई मरीज पूजा कुमारी बताती हैं कि जिस प्रकार से स्वास्थ्य की व्यवस्था बड़े शहरों में की गई है, उसी प्रकार की व्यवस्था झारखंड प्रदेश के अस्पतालों में भी होनी चाहिए. ताकि यहां के लोग यहीं इलाज करा सके.
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निवेदिता बताती हैं कि वैश्विक स्वास्थ्य सुविधा का आंकलन करते हुए देखें, तो पहले के अनुपात में झारखंड के स्वास्थ्य सुविधा में जरूर सुधार हुई है, लेकिन अभी भारतीय चिकित्सा को मेडिकल साइंस के क्षेत्र में आधुनिकीकरण करने की जरूरत है, साथ ही उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाए जाने की भी काफी जरूरत है.