रांची: संयुक्त परिवार के महत्व और जीवन में परिवार की जरूरत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है. परिवार के साथ समय बिताने के लिए ये खास मौका होता है. परिवार एक तरह से समाज की मूल ईकाई है. इसके बिना किसी भी समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. दुनिया फिलहाल जिस दौर से गुजर रहा है, ऐसे में परिवार की अहमियत और भी बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें:- झारखंड में जल्द शुरू होंगे उद्योग, मुख्यमंत्री से की बातः फग्गन सिंह कुलस्ते
परिवार ही सृष्टि की बुनियाद है. परिवार के बिना इंसान की कल्पना अधूरी है. परिवार की महत्ता, नए संकल्पों, उसके प्रति जागरूकता और चुनौतियों को रेखांकित करने के लिए हर साल 15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है.