रांची: 5 जून को पूरे विश्व में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा. इससे पहले विभिन्न संस्थाओं की ओर से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कई कदम उठाए जा रहे हैं. रविवार को विभिन्न संस्थाओं के साथ-साथ रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से ABD एरिया में बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया.
रांची में स्मार्ट सिटी निर्माण में कार्यरत कंपनी कि ओर से विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से देश भर में चल रहे अपने साइट्स पर रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक जन जागरूकता रैली भी निकाली गई. जिसके तहत झारखंड में भी कई जगहों पर पौधारोपण किया गया. इस मौके पर कंपनी के कर्मियों ने धुर्वा सेक्टर 2 स्थित अपने कार्यालय से एक पैदल मार्च भी निकाला.
इस रैली के माध्यम से Go Green, Breath Clean का नारा दिया गया. पैदल मार्च में रांची स्मार्ट सिटी और जुडको के पदाधिकारी भी शामिल रहे. यह पैदल मार्च स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहे आधारभूत संरचना के विकास के लिए बने साइट तक गई. कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक इस बार 5 जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस का विश्व स्तर पर होने वाले आयोजन का थीम Go green, breath Clean है.
देशभर में जिन स्थलों पर यह कंपनी निर्माण कार्य कर रही है वहां अगले 1 सप्ताह तक ऐसे कार्यक्रम चलेंगे. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए और भी कई गतिविधियां जनता के बीच प्रस्तुत की जाएगी. कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत बड़ी संख्या में लगाए जा रहे पौधों का 1 साल तक देख रेख और पौधों को पानी देने का काम कंपनी की ओर से किया जाएगा.