रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय स्थित राज्य के एकमात्र फॉरेस्ट्री कॉलेज में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर डीन फॉरेस्ट्री डॉ. एमएच सिद्दीकी के नेतृत्व में सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और आकस्मिक मजदूरों ने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और वृक्षारोपण का संकल्प लिया और संकाय परिसर में महोगनी का पौधा लगाया. इस मौके पर संबोधित करते हुए डीन फॉरेस्ट्री डॉ. एमएच सिद्दीकी ने पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पृथ्वी में मौजूद सभी वनस्पति और जीव जंतु के बीच आपसी संतुलन को आवश्यक बताया.
ये भी पढ़ें: शुक्रवार को मिले 13 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या पहुंची 856
कोविड –19 का जिक्र करते हुए 4 लॉकडाउन से पर्यावरण में अभूतपूर्व बदलाव और सुधार की वजहों को बताया और इससे सीख लेने को कहा. मानव के अस्तित्व को बचाने और बनाए रखने के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण और पर्यावरण से खिलवाड़ नहीं करने की बात कही. संकाय में पर्यावरण संतुलन विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया. जिसमें सभी शिक्षकों और घर बैठे छात्रों ने भाग लिया. वेबीनार में डॉ. एमएस मल्लिक, प्रो. वी शिवाजी, डॉ. एसएमएस कुली, डॉ. कौशल कुमार, डॉ. आरबी साह, डॉ. पीआर उरांव, डॉ. बसंत उरांव, डॉ. ज्योतिष केरकेट्टा, डॉ. जय कुमार, पुष्पा तिर्की और डॉ. नरेंद्र कुमार ने पर्यावरण के महत्त्व पर विचार रखे और छात्रों के विचारों को जाना और उनकी शंका का समाधान किया.