रांची: राजधानी के धुर्वा इलाके में स्थित एचईसी (हेवी इंजीनियरिंग कारपोरेशन) के मजदूर अपनी समस्या को लेकर लगातार परेशान हैं. हटिया मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह बताते हैं कि पे रिवीजन, स्थायीकरण सहित कई मांगों को लेकर एचइसी प्रबंधन के सामने मजदूरों ने अपनी गुहार लगाई है, लेकिन प्रबंधन मजदूरों की मांग को लगातार अनसुना कर रहा है. इसी को देखते हुए हटिया मजदूर यूनियन सहित कई यूनियनों ने मिलकर आगामी 3 सितंबर को एक दिवसीय हड़ताल का घोषणा की है.
क्या है मजदूरों की मांग
- 01.01.2017 से लंबित पे रिवीजन वार्ता शुरू कर जल्द समझौता किया जाए.
- तमाम लंबित एरियर 01.01.1997 सहित भुगतान करें.
- बाहर से आये नव नियुक्त तकनीकी मजदूरों को 2 हजार रुपये और एचईसी में कार्यरत नवनियुक्त मजदूरों को 1000 रुपये में वृद्धि की जाए.
- 10 वर्ष की सेवा अवधि पूरा करने वालों को त्वरित स्थाई किया जाए या समान काम समान वेतन दिया जाए.
- 250 तकनीकी और 50 गैर तकनीकी मजदूरों को आंतरिक विज्ञापन निकालकर स्थाई रूप से बहाल किया जाए.
- सप्लाई मजदूरों के ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाए और उनके साथ नियमों का पालन कर ही काम कराया जाए.
- विस्थापित विधवा आश्रितों को बहाल किया जाए.
- दवा चिकित्सा और अस्पताल को दुरुस्त कर पूर्व की भांति एचईसी के कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाए.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी 29 अगस्त को करेंगे फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत, राज्यभर के विश्वविद्यालयों में होगा प्रसारण
क्या कह रहे हैं यूनियन अध्यक्ष
हटिया-मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह का कहना है कि इस हड़ताल के माध्यम से प्रबंधन से अपील की जाएगी कि मजदूरों के बकाए पैसे सहित 1.01.2017 से लंबित पे रीविजन की राशि का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए. वहीं उन्होंने बताया कि जिस प्रकार पिछली बार एचईसी प्रबंधन ने मजदूरों को आश्वासन देकर उसे पूरा नहीं किया था उससे मजदूरों में काफी रोष है. इसीलिए मजदूर यूनियनों ने यह तय किया है कि मजदूरों की हक की मांग को लेकर हड़ताल किया जाएगा.