रांची: राजधानी रांची में बुधवार को सीवर की लीकेज को ठीक करने उतरे मजदूर की मिट्टी में दबने से मौत हो गई. बुधवार को बरियातू के हरिहर सिंह रोड स्थित ड्रेनेज पाइप में लीकेज होने की वजह से एलसी इंफ्रा कंपनी के लोग और मजदूर काम करने पहुंचे थे. कार्यस्थल पर पहुंचने के बाद करीब 2 मीटर के गड्ढे में मजदूर आकाश भुइयां जब काम करने घुसा तो अत्यधिक बारिश की वजह से आसपास की मिट्टी गढ्ढे में गिर गई जिससे पूरा गड्ढा भर गया और गड्ढे में काम कर रहा मजदूर पूरी तरह मिट्टी में दब गया.
ये भी पढ़ें: Lohardaga News: अवैध बालू उठाव के दौरान हादसा, ट्रैक्टर के नीचे दबने से मजदूर की मौत
मिट्टी में दबने के बाद काम कर रहे आसपास के मजदूर आकाश भुइयां को निकालने की कोशिश करने लगे. लेकिन करीब 5 मिनट तक मिट्टी के अंदर दबे रहने की वजह से आकाश भुइयां की दम घुटने की वजह से वह बेहोश हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम और काम कर रही एलसी इंफ्रा कंपनी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित मजदूर को तुरंत बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण अस्पताल पहुंचने से पहले मजदूर की मौत हो गई.
पूरे मामले पर नगर निगम के पदाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि यह घटना निश्चित रूप से दुखदाई है. पूरे मामले पर गंभीरता से पड़ताल की जाएगी और अगर सुरक्षा में चूक का मामला सामने आएगा तो दोषी को सजा दी जाएगी.
वहीं, उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में इस तरह के घटना की पूर्णावृति नहीं हो, इसको लेकर भी पदाधिकारियों और निगम का काम कर रही विभिन्न कंपनियों को दिशा निर्देश दिया गया है. मृतक मजदूर के परिवार को नियमावली के अनुसार मुआवजा मिले. इसे लेकर सारी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश भी संबंधित कंपनी के पदाधिकारियों को दिया गया है.