कर्नाटक: बेल्लारी जिले के हंपी गांव से एक अचंभित करने वाला दृश्य सामने आया है. इस दृश्य में एक रैट स्नैक पर कठफोड़वा लगातार हमला कर रहा है. इस 28 सेकेंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह पेड़ पर चढ़े रैट स्नैक पर कठफोड़वा चोंच से वार करता जा रहा है.
ये भी पढ़ें- झारखंड एकेडमिक काउंसिल के 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, कार्यालय सैनिटाइज करने का निर्देश जारी
सांप पर चोंच से लगातार वार
कठफोड़वा के इस वार की वजह थी उसके बच्चे. पेड़ पर इस चिड़िया ने अपने बच्चे रखे थे, जिस पर सांप की नजर पड़ गई थी. उसी को खाने सांप पेड़ पर चढ़ा था. इतने में मादा कठफोड़वा वहां आ पहुंची और अपने बच्चों को ले जाने से रोकने के लिए सांप पर चोंच से वार करती रही. कुछ ही वक्त में सांप चिड़िया के बच्चों को मुंह में दबाए नीचे गिर गया और मादा कठफोड़वा कुछ नहीं कर पाया. इस दृश्य को मंजूनाथ केंपन्नावर ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया था.