रांचीः झारखंड प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की 5 लाख सदस्य राखी बांधेंगी. 15 और 16 अगस्त को राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास को महिला उत्थान कार्यों के लिए बधाई स्वरूप राखी बांधी जाएगी. 1 अगस्त से 9 अगस्त तक मेंबरशिप ड्राइव चलाया जाएगा. जिसमें 2 लाख नई महिला सदस्यों को संगठन में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
इसका निर्णय बुधवार को बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर में महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिया गया है. दो दिवसीय दौरे पर आई, बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर की अगुवाई में बैठक का आयोजन हुआ. विजय रहाटकर ने संगठन को मजबूत बनाने में महिला मोर्चा की भूमिका को अहम बताया. उन्होंने कहा है कि बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है. जिसमें 11 करोड़ की मेंबरशिप है और अब इसे बढ़ाते हुए 20 करोड़ तक पहुंचाना है. महिला मोर्चा का इसमें बड़ा योगदान रहा है. जो आगे भी रहेगा. उन्होंने कहा है कि झारखंड के पुराने मेंबरशिप को रिन्यू करना है. वहीं, 2 लाख नई महिला मेंबर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस मेंबरशिप ड्राइव को 1 से 9 अगस्त तक चलाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि झारखंड की महिलाएं सरकार की योजनाओं का लाभ ले रही हैं. जिससे महिलाओं में खासा उत्साह का माहौल है. ऐसे में महिला मोर्चा ने बैठक में निर्णय लिया है कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को राखी बांधकर उन्हें धन्यवाद देंगी. इसके तहत झारखंड के 29 हजार बूथों में से हर एक बूथ से 25-25 राखियां आएंगी. जो मुख्यमंत्री को धन्यवाद के तौर पर बांधा जाएगा.
उन्होंने कहा कि 5 लाख झारखंड की बहनें मुख्यमंत्री को राखी बांधेंगी. वहीं, 15 और 16 अगस्त को सांकेतिक रूप में 10 हजार बहनें मुख्यमंत्री को राखी बांधकर धन्यवाद देंगी. उन्होंने इसे स्त्री शक्ति सम्मान समारोह बताया है. वहीं, उम्मीद जताई है कि इन कार्यक्रमों को करते हुए एक बार फिर झारखंड में संपूर्ण बहुमत की बीजेपी सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों के शहीद सप्ताह को लेकर प्रशासन सख्त, SSP ने किया औचक निरीक्षण
वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को टिकट देने के मामले पर उन्होंने कहा कि लोकसभा में सबसे ज्यादा महिला सांसद बीजेपी की ही है. इसके पहले भी थी और विधानसभा चुनाव में विधायक के लिए महिलाओं को अच्छी संख्या में टिकट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम ही तो ऐसी पार्टी है. जो महिलाओं को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्हें सम्मान दे रहे हैं.
यही वजह है कि केंद्र में 6 महिला मंत्री के रूप में काम कर रही हैं. दो महिला नेता केंद्रीय सुरक्षा समिति में है. जबकि 7 राज्यपाल और 41 महिला सांसद हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी पूरी तरह से तत्पर है. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी महिलाओं को अच्छी संख्या में टिकट दिया जाएगा.