रांची: महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने मंगलवार को दिल्ली में सभी राज्यों की महिला आयोग के अध्यक्षों के साथ बैठक की, जिसमें झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण भी शामिल हुई थी. बुधवार को कल्याणी शरण रांची पहुंची, जहां उन्होंने पत्रकारों को बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में बताया.
कल्याणी शरण ने बताया कि जिस प्रकार से आए दिन महिलाओं पर हिंसा और उनकी सुरक्षा को लेकर हमले हो रहे हैं, इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि आज भी लोगों में जानकारी का घोर अभाव है. उन्होंने राज्य महिला आयोग की उपलब्धि को गिनाते हुए बताया कि झारखंड में पिछले 3 वर्षों में कुल 6793 महिलाओं के साथ हुई घटनाओं का मामला सामने आया है, जिसमें 2042 मामलों का निपटारा आयोग ने कर दिया गया है, वहीं अब तक 4791 केस लंबित पड़े हैं, जिसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को सौंपी गई है.
इसे भी पढे़ं:- हेमंत सोरेन के विवादित भाषण पर BJP ने जताई आपत्ति, पार्टी पहुंची चुनाव आयोग
महिलाओं के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि जिस प्रकार से राज्य में आए दिन महिलाओं के साथ अप्रिय घटनाएं घट रही है. इससे यह प्रतीत होता है कि राज्य में अभी भी महिलाओं कि सुरक्षा और उनके सम्मान के प्रति जागरूकता फैलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नये वर्ष में मार्च 2020 से राज्य के सभी जिलों में नुक्कड़ नाटक के तहत जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में खुली अदालत और आयोग आपके द्वार जैसे कार्यक्रम के जरिये महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा सके.
सरयू राय प्रकरण पर बोलने से बचीं कल्याणी शरण
वहीं, सरयू राय वाले प्रकरण पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण बचती नजर आईं, लेकिन पत्रकारों ने उनसे बार-बार सवाल किया, जिसके बाद उन्होंने बताया कि सरयू राय हमारे अभिभावक हैं और अगर वह हमें थप्पड़ भी मारेंगे तो हम सर झुकाकर मार खा लेंगे.
इसे भी पढे़ं:- संताल को अभेद किला मानती है कांग्रेस, क्या बीजेपी भेद पाएगी कांग्रेस का किला!
सरयू राय पर लगा है जमीन हड़पने का आरोप
आपको बता दें कि एक महिला ने सरयू राय पर राजधानी के नामकुम स्थित 82 डिसमिल जमीन हड़पने का मामला राज्य महिला आयोग में दर्ज कराया था, जिसकी सुनवाई पर सरयु राय ने राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कल्याणी शरण पर कई सवाल खड़े किए थे.