रांचीः प्रदेश में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के बड़े स्तर पर अधिकारियों का तबादला हुआ है. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए पदस्थापित किया है.
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुमका सदर से श्वेता भारती को उनके पद से प्रोन्नति करते हुए अगले आदेश तक जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है. अंजू कुमारी को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं कोडरमा को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पद से प्रोन्नति के बाद अगले आदेश तक जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पाकुड़ के पद पर पदस्थापित किया गया है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा को हजारीबाग ईचाक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से पदस्थापित करते हुए अगले आदेश तक जिला समाज कल्याण पदाधिकारी हजारीबाग के पद पर पदस्थापित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- रांची के ग्रामीण इलाके में चल रहा था अवैध हथियार का कारोबार, हथियार और बनाने के सामान बरामद
इस तरह से महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से पदाधिकारियों का पदस्थापित किया गया है. विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए सभी पदाधिकारियों को अगले आदेश तक के लिए प्रोन्नति पदस्थापित किया है.