रांची: मांडर के सोसाई आश्रम मैदान में शनिवार को भाजपा की ओर से महिला लाभुक सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मांडर विधानसभा की सैकड़ों महिलाएं शामिल थी. कार्यक्रम का उद्धघाटन राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार और विधायक गांगोत्री कुजूर ने दीप जलाकर किया.
सरकार चला रही है कई विकास योजना
सांसद महेश पोद्दार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने देश के विकास के लिए बहुत काम किए हैं और भी बहुत सारे विकास के कार्य करना बाकी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को महिलाओं का दर्द मालूम है इसलिए उनके उत्थान के लिए सरकार कई विकास योजनाएं चला रही है. उन्होंने कहा कि बीस सूत्री का काम है जनता के बीच जाकर उनके समस्याओं को सुनना और उन समस्याओं का निदान करना.
ये भी पढ़ें-रांची: तीन दिवसीय स्ट्रीट फूड वेंडर्स आरपीएल प्रशिक्षण का शुभारंभ, नगर विकास मंत्री ने की सराहना
महिलाओं को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने का संकल्प
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक गांगोत्री कुजूर ने कहा कि आज की सरकार महिलाओं को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने का कृत्य संकल्प ले चुकी हैं तभी तो महिलाओं के विकास लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही है. विधायक ने महिलाओं को उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, एक रुपया में रजिस्ट्री, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, महिला समूह को राशन दुकान और सखी मंडल को आंगनबाड़ी में खाद्य देना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.
20 सूत्री कार्यक्रम समिति की अगुवाई
वहीं, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष जलेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार की ओर से विभिन्न लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन 20 सूत्री कार्यक्रम समिति की अगुवाई में हो रहा है.