ETV Bharat / state

झारखंड पुलिस की महिला बैंड शादियों में भी बजाएगी बाजा, बुकिंग की रेट लिस्ट जारी - झारखंड न्यूज

झारखंड पुलिस की महिला बैड पार्टी शादियों में भी बाजा बजाएगी. इसे लेकर जैप-10 ने इश्तेहार जारी किया है. बुकिंग के लिए रेट लिस्ट, नियम और शर्ते भी जारी की गई है.

Women band of Jharkhand Police
Women band of Jharkhand Police
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 3:48 PM IST

रांची: झारखंड पुलिस की महिला बैंड पार्टी अब शादी-विवाह, मुंडन, उपनयन या खुशी के अन्य मौकों पर भी बुकिंग के लिए अब उपलब्ध होगी. इसके लिए झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप)- 10 की ओर से बकायदा इश्तेहार जारी किए गया है.

झारखंड आर्म्ड पुलिस की महिला बैंड पार्टी है सर्वश्रेष्ठ: सनद रहे कि इस बैंड पार्टी ने इसी महीने आईटीबीपी की ओर से हरियाणा के पंचकुला में आयोजित 23वीं अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ महिला बैंड पार्टी का खिताब जीता है.

10 हजार रुपए से बुकिंग शुरू: बताया गया है कि महिला पुलिस बैंड की पूरी पार्टी को बुक करने के एवज में 20 हजार रुपए की फीस चुकानी होगी. हाफ बैंड पार्टी को 10 हजार रुपए में बुक किया जा सकेगा. महिला बैंड पार्टी की बुकिंग अधिकतम दो घंटे के लिए ही का जा सकेगी.

बुकिंग करने वाले को ही चुकानी होगी ट्रांसपोर्टिंग कॉस्ट: जैप के समादेष्टा द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक बैंड पार्टी की फीस के अलावा उनकी ट्रांसपोर्टिंग का खर्च भी बुकिंग करने वालों को चुकाना होगा. इसके लिए रांची जिले के भीतर ट्रांसपोर्टिंग शुल्क नौ सौ रुपए तय किया गया है, जबकि रांची जिले के बाहर की बुकिंग पर प्रति किलोमीटर 16 रुपए के हिसाब से ट्रांसपोर्टिंग चार्ज लिया जाएगा.

नहीं होगी रात 10 बजे के बाद की बुकिंग: इश्तेहार में साफ किया गया है कि बैंड की बुकिंग रात 10 बजे के बाद के लिए नहीं होगी. बुकिंग के लिए कंट्रोल रूम के लैंडलाइन नंबर- 06512270005 और या फिर जैप की मेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है.

इनपुट- आईएएनएस

रांची: झारखंड पुलिस की महिला बैंड पार्टी अब शादी-विवाह, मुंडन, उपनयन या खुशी के अन्य मौकों पर भी बुकिंग के लिए अब उपलब्ध होगी. इसके लिए झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप)- 10 की ओर से बकायदा इश्तेहार जारी किए गया है.

झारखंड आर्म्ड पुलिस की महिला बैंड पार्टी है सर्वश्रेष्ठ: सनद रहे कि इस बैंड पार्टी ने इसी महीने आईटीबीपी की ओर से हरियाणा के पंचकुला में आयोजित 23वीं अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ महिला बैंड पार्टी का खिताब जीता है.

10 हजार रुपए से बुकिंग शुरू: बताया गया है कि महिला पुलिस बैंड की पूरी पार्टी को बुक करने के एवज में 20 हजार रुपए की फीस चुकानी होगी. हाफ बैंड पार्टी को 10 हजार रुपए में बुक किया जा सकेगा. महिला बैंड पार्टी की बुकिंग अधिकतम दो घंटे के लिए ही का जा सकेगी.

बुकिंग करने वाले को ही चुकानी होगी ट्रांसपोर्टिंग कॉस्ट: जैप के समादेष्टा द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक बैंड पार्टी की फीस के अलावा उनकी ट्रांसपोर्टिंग का खर्च भी बुकिंग करने वालों को चुकाना होगा. इसके लिए रांची जिले के भीतर ट्रांसपोर्टिंग शुल्क नौ सौ रुपए तय किया गया है, जबकि रांची जिले के बाहर की बुकिंग पर प्रति किलोमीटर 16 रुपए के हिसाब से ट्रांसपोर्टिंग चार्ज लिया जाएगा.

नहीं होगी रात 10 बजे के बाद की बुकिंग: इश्तेहार में साफ किया गया है कि बैंड की बुकिंग रात 10 बजे के बाद के लिए नहीं होगी. बुकिंग के लिए कंट्रोल रूम के लैंडलाइन नंबर- 06512270005 और या फिर जैप की मेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है.

इनपुट- आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.