रांचीः रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित चिरौंदी बाजार में फल बेचने वाली एक 55 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात रविवार देर शाम की हुई. इसके पीछे जमीन विवाद को वजह बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला, युवक ने की मुक्का मारने की कोशिश
क्या है पूरा मामलाः रांची के चिरौंदी बाजार में फल बेचने वाली 55 वर्षीय दुलारी देवी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर रविवार देर शाम हत्या कर दी. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाजार खत्म होने के बाद दुलारी देवी अपने बचे हुए फलों को समेटकर घर जाने की तैयारी कर रहीं थीं. इसी दौरान बाइक से आए दो अपराधियों ने दुलारी देवी को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी. गोली लगते ही दुलारी देवी जमीन पर गिर गईं, आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिसः मामले की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी प्रभात रंजन और थानेदार ज्ञानरंजन मौके पर पहुंचे और पूछताछ की. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि जिस समय गोलीबारी की घटना हुई उस समय मौके पर कई लोग मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी गोली चलाने वाले अपराधियों को नहीं देखा. पुलिस की टीम इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि अपराधियों का सुराग मिल सके.
जमीन विवाद में हत्या की आशंकाः पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि जमीन विवाद में दुलारी देवी की हत्या की गई है, जानकारी यह भी मिली है कि दुलारी देवी के पास काफी जमीन है ,जिसे लेकर उनके परिवार में ही विवाद चल रहा था. पुलिस की टीम दुलारी देवी का जिन लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था उनसे भी पूछताछ कर रही है.