सरायकेला: खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी में विगत 17 अप्रैल की रात कार की चपेट में आने से बिरिगोड़ा की रहने वाली बेबी रानी सिंह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए कार चालक एमजीएम में भर्ती करने के लिए कहकर घायल महिला बेबी रानी सिंह को अपने साथ ले गया. इसके बाद से महिला लापता है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना मरीज ने अस्पताल में की आत्महत्या, ऑक्सीजन की कमी से एक अन्य मरीज की मौत
18 अप्रैल को महिला के बेटे और अन्य परिजन ने महिला की खोजबीन की तो एमजीएम में कोई अता पता नहीं चला. किसी अनहोनी को भांपते हुए आसनबनी के पूर्व मुखिया गुरूचरण सिंह के नेतृत्व में महिला के बेटे और अन्य परिजन चांडिल थाना पहुंचे.
इस संबंध में थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दर्ज करते हुए घायल महिला का पता लगाने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. थाना प्रभारी सनोज चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.