ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची में बीच सड़क पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, पुलिस और स्थानीय लोग बने रक्षक

राजधानी रांची में कुछ महिलाओं ने आपसी सहयोग की भावना की मिसाल पेश करते हुए प्रसूता और नवजात की जान बचायी है. इस बात की चहुंओर और प्रशंसा हो रही है. पुलिस विभाग इन महिलाओं को सम्मानित करेगा. क्या है मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

http://10.10.50.75//jharkhand/26-March-2023/jh-ran-01-sdakparprsaw-photo-7200748_26032023105459_2603f_1679808299_758.jpg
Woman Gave Birth To Child On Road In Ranchi
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 12:26 PM IST

रांचीः रांची के पुंदाग इलाके में बीच सड़क पर प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक महिला को पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से न सिर्फ सुरक्षित प्रसव कराया गया, बल्कि महिला और नवजात को समय पर अस्पताल पहुंचा कर मां और बच्चे की जान भी बचा ली गई.

ये भी पढे़ं-रांची में झारखंड हेल्थ केयर समिट का आयोजन, राज्य में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए सब मिलकर करें प्रयास-राज्यपाल
बीच सड़क पर महिला का कराया सुरक्षित प्रसवः जानकारी के अनुसार पुंदाग के जोहार नगर इलाके में कचरा चुन कर अपनी जीविका चलाने वाली एक महिला को बीच सड़क ही अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. पहले तो स्थानीय लोगों को लगा कि महिला की तबीयत खराब होने की वजह से वह सड़क पर गिर पड़ी है, लेकिन जब वे करीब गए तब देखा कि महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी. इसी दौरान पुंदाग ओपी की एक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी थी, पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस को फोन कर महिला के संबंध में जानकारी दी, लेकिन इसी बीच कुछ स्थानीय महिलाओं ने अपने घरों से निकल कर चादर लेकर सड़क पर पड़ी महिला की तरफ दौड़ पड़ी और कुछ ही देर में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया.
एंबुलेंस भी पहुंची मौके पर, महिला को अस्पताल में कराया गया भर्तीः स्थानीय महिलाओं के द्वारा जैसे ही महिला का प्रसव करवा दिया गया, थोड़ी ही देर बाद मौके पर एंबुलेंस भी पहुंच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से महिला और उसके बच्चे को एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. इस संबंध में पुनदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि मां और बच्चे दोनों की ही स्थिति ठीक है. अस्पताल में दोनों का ही इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार दो से तीन दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद मां और बच्चे दोनों को घर भेज दिया जाएगा.
पुलिस करेगी महिलाओं का सम्मानितः स्थानीय महिलाओं ने बेहद तत्परता के साथ मां और बच्चे दोनों की जान बचा ली. पुलिस के अनुसार उन लोगों ने तो सिर्फ एंबुलेंस को बुलाने और वहां महिलाओं को खड़ा रहने का ही आग्रह किया था, लेकिन स्थानीय महिलाओं ने तो सुरक्षित प्रसव करवा कर मां और बच्चे दोनों की ही जान बचा ली. ऐसे नागरिकों को पुलिस के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

रांचीः रांची के पुंदाग इलाके में बीच सड़क पर प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक महिला को पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से न सिर्फ सुरक्षित प्रसव कराया गया, बल्कि महिला और नवजात को समय पर अस्पताल पहुंचा कर मां और बच्चे की जान भी बचा ली गई.

ये भी पढे़ं-रांची में झारखंड हेल्थ केयर समिट का आयोजन, राज्य में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए सब मिलकर करें प्रयास-राज्यपाल
बीच सड़क पर महिला का कराया सुरक्षित प्रसवः जानकारी के अनुसार पुंदाग के जोहार नगर इलाके में कचरा चुन कर अपनी जीविका चलाने वाली एक महिला को बीच सड़क ही अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. पहले तो स्थानीय लोगों को लगा कि महिला की तबीयत खराब होने की वजह से वह सड़क पर गिर पड़ी है, लेकिन जब वे करीब गए तब देखा कि महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी. इसी दौरान पुंदाग ओपी की एक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी थी, पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस को फोन कर महिला के संबंध में जानकारी दी, लेकिन इसी बीच कुछ स्थानीय महिलाओं ने अपने घरों से निकल कर चादर लेकर सड़क पर पड़ी महिला की तरफ दौड़ पड़ी और कुछ ही देर में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया.
एंबुलेंस भी पहुंची मौके पर, महिला को अस्पताल में कराया गया भर्तीः स्थानीय महिलाओं के द्वारा जैसे ही महिला का प्रसव करवा दिया गया, थोड़ी ही देर बाद मौके पर एंबुलेंस भी पहुंच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से महिला और उसके बच्चे को एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. इस संबंध में पुनदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि मां और बच्चे दोनों की ही स्थिति ठीक है. अस्पताल में दोनों का ही इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार दो से तीन दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद मां और बच्चे दोनों को घर भेज दिया जाएगा.
पुलिस करेगी महिलाओं का सम्मानितः स्थानीय महिलाओं ने बेहद तत्परता के साथ मां और बच्चे दोनों की जान बचा ली. पुलिस के अनुसार उन लोगों ने तो सिर्फ एंबुलेंस को बुलाने और वहां महिलाओं को खड़ा रहने का ही आग्रह किया था, लेकिन स्थानीय महिलाओं ने तो सुरक्षित प्रसव करवा कर मां और बच्चे दोनों की ही जान बचा ली. ऐसे नागरिकों को पुलिस के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.