रांची: जिला में लगातार वज्रपात से लोगों की मौत हो रही है. ताजा मामला रांची के लापुंग थाना के बाकाकेरा गांव के पुतरी टोली का है, जहां खेत में धान रोपनी का काम कर रही महिला वज्रपात से घायल हो गई, जिसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के अभाव में महिला की मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, पुराने आईडी से आया मेल
क्या है मामला
परिजनों का कहना है कि महिला खेत में धान रोपनी का कार्य कर रही थी. अचानक गरज के साथ पानी बरसने बिजली कडकी और बज्रपात गिरने से महिला घायल हो गई. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में खेत में घायल महिला को उठाकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गए, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी डॉक्टर नहीं थे, घायल महिला जलन से तड़पते रही थी, लेकिन चिकित्सक नहीं रहने के कारण काफी देर के बाद महिला ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. महिला की मृत्यु से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं आम जनों ने उपचार के अभाव में मौत से आक्रोश व्याप्त है, लापुंग पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है, कल पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेजा जाएगा.