ETV Bharat / state

रांची में मिला 48 वर्षीय महिला का शव, पति ने कहा- रात भर नशे में थी पत्नी - Jharkhand News

रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में एक महिला का शव मिला है. महिला के घर स्थित कुंए से ही शव बरामद किया गया. पति ने बताया कि उसकी पत्नी रात भर शराब के नशे में थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

body found in Ranchi
body found in Ranchi
author img

By

Published : May 24, 2022, 2:16 PM IST

रांची: राजधानी के लापुंग थाना क्षेत्र में 48 वर्षीय महिला का शव उसके ही घर के पास से मिला है. ग्रामीणों ने महिला का शव कुंआ में देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद लापुंग थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कुंए से निकलवाया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: Follow Up: तीन नाबालिग के शव बरामदगी का मामला, घटनास्थल से मिला मृतक का खून सना गमछा

रात भर शराब के नशे में थी महिला: मामला लापुंग थाना क्षेत्र के दोलैचा गांव का है, जहां टिकराटोली निवासी सकरा उरांव की 48 वर्षीय पत्नी हीरा देवी का शव मिला है. पुलिस ने हीरा देवी का शव उसके घर के बारी के कुआं से बरामद किया है. महिला के पति ने लापुंग पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी देर रात तक शराब के नशे में थी. मंगलवार की अहले सुबह करीब 3 बजे वह बिस्तर से उठकर घर से बाहर निकल गई थी. जिसके बाद सुबह 8 बजे आसपास के लोगों ने कुएं में उसका शव देखा. फिर लापुंग पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

जांच में जुटी पुलिस: महिला हीरा देवी प्राथमिक विद्यालय दोलैचा (Primary School Dolaicha) में रसोईया के पद पर काम करती थी. लापुंग थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची के रिम्स (Ranchi RIMS) भेजा गया है. रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि महिला की मौत किस कारण से हुई है. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

रांची: राजधानी के लापुंग थाना क्षेत्र में 48 वर्षीय महिला का शव उसके ही घर के पास से मिला है. ग्रामीणों ने महिला का शव कुंआ में देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद लापुंग थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कुंए से निकलवाया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: Follow Up: तीन नाबालिग के शव बरामदगी का मामला, घटनास्थल से मिला मृतक का खून सना गमछा

रात भर शराब के नशे में थी महिला: मामला लापुंग थाना क्षेत्र के दोलैचा गांव का है, जहां टिकराटोली निवासी सकरा उरांव की 48 वर्षीय पत्नी हीरा देवी का शव मिला है. पुलिस ने हीरा देवी का शव उसके घर के बारी के कुआं से बरामद किया है. महिला के पति ने लापुंग पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी देर रात तक शराब के नशे में थी. मंगलवार की अहले सुबह करीब 3 बजे वह बिस्तर से उठकर घर से बाहर निकल गई थी. जिसके बाद सुबह 8 बजे आसपास के लोगों ने कुएं में उसका शव देखा. फिर लापुंग पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

जांच में जुटी पुलिस: महिला हीरा देवी प्राथमिक विद्यालय दोलैचा (Primary School Dolaicha) में रसोईया के पद पर काम करती थी. लापुंग थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची के रिम्स (Ranchi RIMS) भेजा गया है. रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि महिला की मौत किस कारण से हुई है. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.