रांची: राजधानी के नरकोपी थाना क्षेत्र में एक महिला का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ है. मृत महिला बतलून खातून के भाई और पिता ने उसके पति मुख्तार अंसारी और दूसरी पत्नी समीरा खातून पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी पति मुख्तार अंसारी और उसकी दूसकी पत्नी समीरा खातून को हिरासत में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: साहिबगंज में ईंट भट्ठे से मिले एक ही परिवार के तीन लोगों के शव, विरोध में सड़क जाम
मामला नरकोपी थाना क्षेत्र के करर्गे गांव का है, जहां के निवासी मुख्तार अंसारी की 30 वर्षीय पत्नी बतलून खातून का शव पुलिस ने उसके घर से बरामद किया. बतलून खातून के भाई और पिता ने अपने दामाद मुख्तार अंसारी और उसकी दूसरी पत्नी समीरा खातून पर हत्या का आरोप लगाया और कहा कि देर रात बच्चे जब सो गये तब दामाद मुख्तार अंसारी और इसकी दूसरी पत्नी समीरा खातून ने मिलकर बतलून खातून की गला दबाकर हत्या कर दी.
मृतका के चेहरे और गले पर जख्म के निशान पाए गए हैं. बतलून खातून के तीन छोटे बच्चे हैं. वहीं, दूसरी पत्नी समीरा खातून के दो बच्चे हैं. बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. नरकोपी थाना पुलिस बतलून खातून के शव को घटनास्थल से बरामद कर थाना ले आई है. थाना प्रभारी ने कहा कि हत्या के आरोपी मुख्तार अंसारी और उसकी दूसरी पत्नी समीरा खातून को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.