ETV Bharat / state

कुएं से मिला महिला का शव, पति पर लगा हत्या का आरोप - रांची अपराध खबर

रांची में कुएं से महिला का शव मिला है. महिला के परिजन हत्या की आशंका (Murder in Ranchi) जता रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में मृतक के पति को हिरासत में ले लिया है.

dead body of woman found in well in ranchi
dead body of woman found in well in ranchi
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 5:37 PM IST

रांची: तुपुदाना थाना क्षेत्र के हजाम गांव के कुएं से एक महिला का शव बरामद किया गया है. महिला की पहचान हजाम गांव की रहने वाली लक्ष्मी देवी के रूप में की गई है. मामले की जानकारी मिलने पर तुपुदाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- रांची के हिंदपीढ़ी में गोली मारकर युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर को जलाया


हिरासत में पति: उधर मृत लक्ष्मी देवी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि लक्ष्मी की हत्या उसके पति कुंवर महतो ने ही की है. हत्या के बाद उसे हादसे का रूप देने के लिए पति के द्वारा शव को कुएं में फेंक दिया गया. परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने लक्ष्मी देवी के पति कुंवर महतो को हिरासत में ले लिया है. तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह ने बताया कि पूछताछ में अभी तक लक्ष्मी के पति ने उसकी हत्या की बात नहीं स्वीकारी है. कुंवर महतो ने पुलिस को यह बताया है कि उसकी पत्नी घर से अचानक निकल गई थी, उसके बाद गांव के लोगों ने यह बताया कि उसका शव कुएं से मिला है.

मायके में ही पति के साथ रहती थी लक्ष्मी: तुपुदाना पुलिस के अनुसार मृतक लक्ष्मी देवी अपने मायके रांची के हजाम गांव में ही अपने पति के साथ रहा करती थी. उसका ससुराल गुमला में है, लेकिन वह वहां न रहकर अपने पति के साथ अपने मायके में ही रह रही थी. तुपुदाना थाना पुलिस ने कहा कि पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रांची: तुपुदाना थाना क्षेत्र के हजाम गांव के कुएं से एक महिला का शव बरामद किया गया है. महिला की पहचान हजाम गांव की रहने वाली लक्ष्मी देवी के रूप में की गई है. मामले की जानकारी मिलने पर तुपुदाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- रांची के हिंदपीढ़ी में गोली मारकर युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर को जलाया


हिरासत में पति: उधर मृत लक्ष्मी देवी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि लक्ष्मी की हत्या उसके पति कुंवर महतो ने ही की है. हत्या के बाद उसे हादसे का रूप देने के लिए पति के द्वारा शव को कुएं में फेंक दिया गया. परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने लक्ष्मी देवी के पति कुंवर महतो को हिरासत में ले लिया है. तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह ने बताया कि पूछताछ में अभी तक लक्ष्मी के पति ने उसकी हत्या की बात नहीं स्वीकारी है. कुंवर महतो ने पुलिस को यह बताया है कि उसकी पत्नी घर से अचानक निकल गई थी, उसके बाद गांव के लोगों ने यह बताया कि उसका शव कुएं से मिला है.

मायके में ही पति के साथ रहती थी लक्ष्मी: तुपुदाना पुलिस के अनुसार मृतक लक्ष्मी देवी अपने मायके रांची के हजाम गांव में ही अपने पति के साथ रहा करती थी. उसका ससुराल गुमला में है, लेकिन वह वहां न रहकर अपने पति के साथ अपने मायके में ही रह रही थी. तुपुदाना थाना पुलिस ने कहा कि पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.