ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: मास्क लगाकर पहुंचे माननीय, सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल - Ranchi news

शुक्रवार को शीतकालीन सत्र का पांचवें और अंतिम दिन (Last day of winter session) है. सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. वहीं, कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे खतरा को देखते हुए विधायक और मंत्री मास्क लगाकर सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे.

last day of winter session
शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 1:05 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 5:00 PM IST

क्या कहते हैं बीजेपी के नेता

रांचीः शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन (Last day of winter session) शुक्रवार को सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी पहुंचे. सदन में पहुंचने से पहले ही बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि राज्य में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा है. विकास हो भी रहा है तो एक परिवार का विकास हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः मुंह में उंगली डालकर बुलवाना चाहते हैं, किस बात पर सदन में बोले मंत्री मिथिलेश ठाकुर, पढ़ें रिपोर्ट

शीतकालीन सत्र के पांचवें और अंतिम दिन झारखंड विधानसभा पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है. इसको लेकर कई बार सदन में आवाज उठा चुके हैं. इसके बावजूद राज्य की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसी वजह से सत्तारूढ़ दल के विधायक भी अब सरकार से नाराज चल रहे हैं और धरना पर बैठ रहे हैं. विपक्ष जब सरकार के कामकाज पर सवाल उठाती है तो राजनीति करने का आरोप लगाया जाता है. लेकिन हकीकत यह है कि कानून व्यवस्था से लेकर राज्य सरकार की सारी योजनाएं पूरी तरह से ठप हैं, जिसका खामियाजा राज्य की जनता भुगत रही है.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड विधानसभा में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन कई विधायक और मंत्री मास्क लगाकर सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे. विधानसभा गेट पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा उन्हें मास्क मुहैया कराया गया. सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे विधायक सीपी सिंह अलग रंग में दिखे. सीपी सिंह कमल के फूल बना मास्क पहनकर सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए झारखंड विधानसभा पहुंचे. विधायक ने सवाल किया गया कि कमल के फूल बना मास्क पहनने के पीछे क्या वजह है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीतिक मायने निकालने के बजाय हाल के दिनों में जिस तरह से कोरोना वायरस तेजी से फिर फैल रहा है उससे बचाव के लिए मास्क लगाना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार का भी गाइडलाइन आ गया है. इस स्थिति में खुद के साथ-साथ दूसरों के बचाव के लिए मास्क पहनने के साथ साथ भारत सरकार द्वारा मुफ्त में दी जा रही वैक्सीन जरूर लगाएं. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि बहुत सारे लोग आज भी वैक्सीन का दूसरा डोज और बूस्टर डोज नहीं लगाये हैं.

क्या कहते हैं बीजेपी के नेता

रांचीः शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन (Last day of winter session) शुक्रवार को सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी पहुंचे. सदन में पहुंचने से पहले ही बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि राज्य में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा है. विकास हो भी रहा है तो एक परिवार का विकास हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः मुंह में उंगली डालकर बुलवाना चाहते हैं, किस बात पर सदन में बोले मंत्री मिथिलेश ठाकुर, पढ़ें रिपोर्ट

शीतकालीन सत्र के पांचवें और अंतिम दिन झारखंड विधानसभा पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है. इसको लेकर कई बार सदन में आवाज उठा चुके हैं. इसके बावजूद राज्य की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसी वजह से सत्तारूढ़ दल के विधायक भी अब सरकार से नाराज चल रहे हैं और धरना पर बैठ रहे हैं. विपक्ष जब सरकार के कामकाज पर सवाल उठाती है तो राजनीति करने का आरोप लगाया जाता है. लेकिन हकीकत यह है कि कानून व्यवस्था से लेकर राज्य सरकार की सारी योजनाएं पूरी तरह से ठप हैं, जिसका खामियाजा राज्य की जनता भुगत रही है.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड विधानसभा में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन कई विधायक और मंत्री मास्क लगाकर सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे. विधानसभा गेट पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा उन्हें मास्क मुहैया कराया गया. सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे विधायक सीपी सिंह अलग रंग में दिखे. सीपी सिंह कमल के फूल बना मास्क पहनकर सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए झारखंड विधानसभा पहुंचे. विधायक ने सवाल किया गया कि कमल के फूल बना मास्क पहनने के पीछे क्या वजह है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीतिक मायने निकालने के बजाय हाल के दिनों में जिस तरह से कोरोना वायरस तेजी से फिर फैल रहा है उससे बचाव के लिए मास्क लगाना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार का भी गाइडलाइन आ गया है. इस स्थिति में खुद के साथ-साथ दूसरों के बचाव के लिए मास्क पहनने के साथ साथ भारत सरकार द्वारा मुफ्त में दी जा रही वैक्सीन जरूर लगाएं. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि बहुत सारे लोग आज भी वैक्सीन का दूसरा डोज और बूस्टर डोज नहीं लगाये हैं.

Last Updated : Dec 23, 2022, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.