रांची: झारखंड में कांग्रेस की इकलौती सांसद गीता कोड़ा के आगे की राजनीतिक सफर को लेकर कयासों का बाजार एक बार फिर गर्म है. हर बार की तरह इस बार भी सांसद गीता कोड़ा ने चुप्पी साध रखी है. वहीं कांग्रेस और भाजपा दोनों के नेता, समय का इंतजार करने को कहकर सस्पेंस को और बढ़ा रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस भवन में मीडियाकर्मियों ने गीता कोड़ा के भाजपा में जाने के लग रहे कयास पर सवाल किया तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गणेश जी को दूध पिलाने से लेकर भाजपा पर अफवाह उड़ाने तक की बात कह दी. जवाब में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने गीता कोड़ा को लेकर उठ रहे कयासों को कांग्रेस का अंदरूनी मामला बताया. हालांकि उन्होंने ये कहकर कयासों का बाजार गर्म कर दिया कि अगर कोई हमारे राष्ट्रवाद-देश हित पहले की नीतियों और हमारे नेता की कार्यशैली से प्रभावित होकर आता है तो उसे कैसे रोका जा सकता है. भाजपा नेता ने भी कहा कि समय का इंतजार कीजिए.
गीता कोड़ा को लेकर क्यों लग रहे है कयास: सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेसी सांसद गीता कोड़ा को लेकर अक्सर पार्टी छोड़ने का कयास इस लिए लग रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ महीनों से उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बना ली है. अभी हाल ही में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के स्वागत समारोह से लेकर उनकी दो दिवसीय कार्यक्रम में गीता कोड़ा कहीं नजर नहीं आयीं. इसके लिए बाद में प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि परिवार के किसी सदस्य की दुर्घटना की वजह से वह रांची नहीं आ पाई. लेकिन उससे पहले भी झारखंड कांग्रेस के कार्यक्रमों से उनकी दूरी बनी हुई थी. निवर्तमान प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय की उपस्थिति वाले कई कार्यक्रमों से भी वह गायब रहीं.
गणेश जी दूध पी रहे थे, इसका भी खंडन न गणेश जी ने किया और न पुजारी ने- राजेश ठाकुर: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राजेश ठाकुर ने गीता कोड़ा पर सवाल के जवाब में कहा कि गणेश जी दूध पी रहे हैं, इसका खंडन न तो गणेश जी ने किया और ना ही मंदिर के पुजारी ने. सभी ने मान लिया कि गणेश जी दूध पी रहे हैं. यह सब भाजपा के अफवाह तंत्र का काम है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समय का इंतजार कीजिए गीता कोड़ा कांग्रेस की संजीदा सांसद हैं और वह सभी बातों को समझती हैं. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब गीता कोड़ा को लेकर इस तरह का अफवाह भाजपा की ओर से उड़ायी जा रही है, महीनों पहले जब अमित शाह का झारखंड दौरा हो रहा था उस समय भी इसी तरह का अफवाह उड़ायी गयी थी. ऐसे में समय का इंतजार कीजिए.
अंतर्कलह से जूझ रही है झारखंड कांग्रेस-प्रदेश भाजपा: गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने की अफवाह को लेकर राजेश ठाकुर द्वारा भाजपा पर निशाना साधने पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनेश कुमार सिंह ने कहा कि गीता कोड़ा कांग्रेस की सांसद हैं. यह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि झारखंड में कांग्रेस पार्टी अंतर्कलह और अंतर्द्वंद से जूझ रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कि राष्ट्रवाद, देश प्रथम की नीतियों से प्रभावित होकर कोई भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना चाहेगा तो हम कैसे उन्हें रोक सकते हैं. भाजपा नेता ने भी कहा कि आगे बहुत कुछ होगा, समय का इंतजार कीजिए.
ये भी पढ़ें: