रांची: राजधानी के तमाड़ थाना क्षेत्र के कुंदला गांव में जंगली हाथियों ने एक युवक की जान ले ली. बुधराम मुंडा नाम के युवक को हाथियों ने पटक कर मार दिया है.
ये भी पढ़ें- आज भी सरकारी सुविधाओं से वंचित है यह गरीब परिवार, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से लगाई गुहार
परिजनों को दिया गया मुआवजा
घटना देर रात की है, जब युवक शौच के लिए बाहर निकला था तो उसने आंगन में विशालकाय हाथी देखा. खुद को बचाने के लिए हाथियों से मुठभेड़ भी की लेकिन हाथी ने उसे सुंड में लपेट कर पटक दिया. जिससे युवक की मौत हो गई. घटना के बाद गांव वालों ने बम फटाखा और हो-हल्ला करके हाथी को भगाया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. विभाग की टीम एंबुलेस लेकर पहुंची और युवक को तमाड़ अस्पताल ले जाया गया. जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों को तत्काल 50 हजार मुआवजा दिया गया और बाद में 3.5 लाख और देने की बात कही गई है. इस इलाके में पिछले कई वर्षों से हाथियों के आतंक से लोग त्रस्त हैं और दर्जन भर से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है. वन विभाग हाथियों के आतंक से निजात दिलाने में नाकाम साबित हो रहा है.