ETV Bharat / state

रांचीः बेड़ो में जंगली हाथियों ने मचाया आतंक, कई घरों में की तोड़फोड़

बेड़ो में हाथियों का आतंक जारी है. मंगलवार को हाथियों ने घाघरा कोकड़े गांव में घुसकर कई बीघे में लगे फसल को बर्बाद कर दिया. हाथियों के झुंड ने प्रभु मुंडा के घर को भी गिरा दिया और उसके घर में रखे अनाज को भी खा लिया.

Wild elephants created furore in bedo
हाथियों ने की तोड़फोड़
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 10:11 AM IST

रांची: जिला के बेड़ो वन क्षेत्र के घाघरा कोकड़े टोली गांव में मंगलार की रात जंगली हाथियों ने आतंक मचाया. गांव में घुसकर हाथियों के झुंड ने प्रभु मुंडा के घर को बुरी तरह से तहस नहस कर दिया.

देखें पूरी खबर

हाथियों ने प्रभु मुंडा के घर की दीवार को चारों तरफ से ध्वस्त कर घर में रखे अनाज को खा लिया. घर के गिरने से लगभग हजारों के सामान भी बर्बाद हो गये. जंगली हाथियों के झुंड की घर के पास आने की आहट मिलते ही प्रभू मुंडा परिवार के सभी सदस्यों को लेकर जान बचाने घर से बाहर भाग गया.

इसे भी पढ़ें:- पैसे डबल करने का सपना दिखा एक करोड़ की ठगी, एक साल बाद दबोचा गया आरोपी

हाथियों के झुंड ने खेतों में लगे फसल को भी रौंदकर बर्बाद कर दिया. बेड़ो में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है.

रांची: जिला के बेड़ो वन क्षेत्र के घाघरा कोकड़े टोली गांव में मंगलार की रात जंगली हाथियों ने आतंक मचाया. गांव में घुसकर हाथियों के झुंड ने प्रभु मुंडा के घर को बुरी तरह से तहस नहस कर दिया.

देखें पूरी खबर

हाथियों ने प्रभु मुंडा के घर की दीवार को चारों तरफ से ध्वस्त कर घर में रखे अनाज को खा लिया. घर के गिरने से लगभग हजारों के सामान भी बर्बाद हो गये. जंगली हाथियों के झुंड की घर के पास आने की आहट मिलते ही प्रभू मुंडा परिवार के सभी सदस्यों को लेकर जान बचाने घर से बाहर भाग गया.

इसे भी पढ़ें:- पैसे डबल करने का सपना दिखा एक करोड़ की ठगी, एक साल बाद दबोचा गया आरोपी

हाथियों के झुंड ने खेतों में लगे फसल को भी रौंदकर बर्बाद कर दिया. बेड़ो में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है.

Intro:बेड़ो वन क्षेत्र के घाघरा कोकड़े टोली गांव में रात्रि तीन बजे तीन जंगली हाथीयो की झुंड ने प्रभु मुंडा के घर को बुरी तरह से चारो तरफ से दिवाल को ध्वस्त कर घर में रखे अनाज खा गया। घर के गिरने से घर में रखी घरेलू सामान बर्बाद हो गया।
जंगली हाथियो की झुडं की घर के पास आने की आहट मिलते ही प्रभू मुंड़ा परिवार की सभी सदस्यो को घर से निकाला कर भाग कर जान बचाया।
बस्ती में जाकर बैबस अपना घर को जंगली हाथी द्वारा ध्वस्त करते देखते रहा,लेकिन जंगली हाथी तीन रहने के कारण ग्रामीण भगाने की हिम्मत नहीं जुटा पायी,परिवार के साथ ग्रामीण रात भर दहसत में गुजारा ।
वही जंगली हाथी खेतो में लगी फसल को भी खाकर रौंद का बरबाद कर दिया है।
घटना स्थल राँची और गुमला जिला के सिमा स्थित है,पिच्छले दिनो जहाँ एक जंगली हाथी कुंआ में गिरा था,उसके बगल बस्ती की घटना है।
विजवल,
बाईट -प्रभु मुंडा।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.